भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. बाकू किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) सघन रेल परिवहन जाल
(B) गहन कृषि
(C) खनिज तेल
(D) विनिर्माण उद्योग

2. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) कनाडा
(B) भारत
(C) मैक्सिको
(D) अमेरिका

3. विश्व का चीनी का कटोरा किसे कहते हैं?

(A) क्यूबा
(B) चिली
(C) भारत
(D) हवाना

4. ऑस्ट्रेलिया में स्थित कालगुर्ली किसके लिए विख्यात है?

(A) स्वर्ण उत्पादन
(B) उत्तम जलवायु
(C) शिक्षा केंद्र
(D) मुर्गीपालन

5. माजुली द्वीप किस नदी में स्थित है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) कावेरी

6. भारत और श्रीलंका को कौन सी जलडमरूमध्य अलग करती है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
(B) होर्मुज जलडमरूमध्य
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) बेरिंग जलडमरूमध्य

7. पारिस्थितिक पिरामिड किसने दिए?

(A) यूजीन ओडुम
(B) विक्टर अर्नेस्ट शेल्फ़र्ड
(C) चार्ल्स एल्टन
(D) डेनिस चिट्टी

8. गोलन हाइट्स (Golan Heights) क्या है?

(A) सीरिया की पहाड़ी
(B) जॉर्डन की पहाड़ी
(C) एक विवादित पहाड़ी क्षेत्र
(D) युद्ध क्षेत्र

9. कोटोपैक्सी ज्वालामुखी कहां स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कजाकिस्तान
(B) इक्वाडोर
(C) उल्बेकिस्तान
(D) चीन

10. तकला मकान मरुस्थल किस देश में स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कजाकिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) उल्बेकिस्तान
(D) चीन

11. भारत के क्षेत्रों में से किसमें भू-तापीय ऊर्जा के स्रोत नहीं पाए गए हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गोदावरी डेल्टा
(B) गंगा डेल्टा
(C) हिमालय
(D) पश्चिमी घाट

12. परहिया जनजाति निवास करती है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बहराइच में
(B) ललितपुर में
(C) पीलीभीत में
(D) सोनभद्र में

13. पश्चिमी घाट क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पर्वत
(B) पठार
(C) पठारों का ढलान
(D) पहाड़ियां

14. कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चेन्नई
(B) विशाखापत्तनम
(C) मुम्बई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

15. ग्रेनाइट कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अरेबियन सागर
(B) कैरिबियन सागर
(C) चीन सागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं