भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. पृथ्वी का निकटतम ग्रह कौन-सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) चंद्रमा
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध

2. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) प्लूटो
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध

3. भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) प. बंगाल

4. भारत की सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) बिहार
(B) दिल्ली
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल

5. ऋतु प्रवास किसे कहते हैं?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) भोटिया
(B) भुक्सा
(C) जौनसारी
(D) थारू

6. भारत का कौन सा राज्य चाय का सबसे बड़ा उत्पादक है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) असम
(B) तमिलनाडु
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) पश्चिमी बंगाल

7. नागार्जुन सागर बांध किस राज्य में है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु

8. इंदिरा गांधी नहर किस नदी से निकलती है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) रावी
(B) व्यास
(C) सतलुज
(D) चंबल

9. हल्दिया बंदरगाह से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) मत्स्य
(B) हैवी मशीन टूल्स
(C) इस्पात
(D) पेट्रोलियम पदार्थ

10. हजीरा उर्वरक कारखाना किस पर आधारित है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) पेट्रोलियम
(B) प्राकृतिक गैस
(C) नेप्था पर
(D) कोल पर

11. भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) टिन
(B) चांदी
(C) सोना
(D) ग्रेफाइट

12. विश्व में तांबे का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) भारत
(D) चिली

13. मृदा क्षरण से क्या तात्पर्य है?

(A) भूमि के कणों का अपने स्थान से हटना
(B) भूमि का कम उपयोगी होना
(C) भूमि के कणों जमा होना
(D) मिट्टी के पोषक पदार्थ नष्ट होना

14. सर्वाधिक सघन खेती कहां प्रचलित है?

(A) चीन में
(B) भारत में
(C) इंडोनेशिया में
(D) जापान में

15. विश्व में एल्युमिनियम का अग्रणी उत्पादक देश है?

(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) ईरान
(D) चीन