भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. मैगलन अंतरिक्ष यान किस ग्रह हेतु भेजा गया है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) मंगल
(B) शनि
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र

2. विश्व का सबसे ठंडा स्थान है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) हैलिफैक्स
(B) शिकागो
(C) सिया​चीन
(D) बर्खोयांस्क

3. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री मार्ग कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) हिंद महासागर
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(C) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर

4. कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) अमेजन
(B) सिंधु
(C) वोल्गा
(D) राइन

5. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी होती है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) 45° उत्तरी अक्षांशों पर
(B) 45° दक्षिणी अक्षांश पर
(C) प्रधान देशांतर पर
(D) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर

6. बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
(C) उत्तरी प्रशांत महासागर में
(D) दक्षिणी प्रशांत महासागर में

7. ओजोन परत किस मंडल में स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) क्षोभमंडल में
(B) क्षोभसीमा में
(C) समतापमंडल में
(D) प्रकाशमंडल में

8. पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

9. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) आटाकामा
(B) कोलोरेडो
(C) कालाहारी
(D) थार

10. अयनवर्तीय वन सर्वाधिक कहाँ पाए जाते हैं?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) कांगो घाटी
(B) गंगा घाटी
(C) ह्रांगहो घाटी
(D) मरे डार्लिंग घाटी

11. उच्चतम लवणता पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) मृत सागर में
(B) लाल सागर में
(C) महान् साल्ट झील सं. रा. अमरीका में
(D) झील वान टर्की में

12. कौन शीत समुद्री धारा है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) ब्राजील धारा
(B) गल्फ स्ट्रीम
(C) क्यूरोशियो धारा
(D) हम्बोल्ट धारा

13. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) कालाहारी
(B) गोबी
(C) सहारा
(D) थार

14. सबसे छोटा महाद्वीप कौन है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) अंटाकर्टिका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया

15. ज्वार भाटा कैसे उत्पन्न होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सूर्य के प्रभाव से
(B) पृथ्वी की घूर्णन गति से
(C) सूर्य और चंद्रमा के संयुक्त प्रभाव से
(D) गुरुत्वाकर्षण, अभिकेंद्रीय बल तथा अपकेंद्रीय बल से