भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. संसार का सर्वाधिक चाय निर्यातक देश कौन सा है?

(A) भारत
(B) इंडोनेशिया
(C) केन्या
(D) श्रीलंका

2. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है?

(A) मिस्त्र
(B) भारत
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) चीन

3. दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश कौन सा है?

(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका

4. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) मलेशिया
(D) थाईलैंड

5. संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर कौन सी है?

(A) कील नहर
(B) पनामा नहर
(C) सू नहर
(D) स्वेज नहर

6. संसार का सबसे बड़ा नगरीय समूह कौन-सा है?

(A) मेक्सिको नगर
(B) न्यूयॉर्क
(C) लंदन
(D) टोक्यो-याकोहामा

7. दक्षिण भारत की गंगा किस नदी को कहते हैं?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) कावेरी को
(B) कृष्णा को
(C) गोदावरी को
(D) नर्मदा को

8. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) चिलका झील के
(B) गोदावरी मुहाने के
(C) महानदी मुहाने के
(D) पुलीकट झील के

9. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) धौलाधार तथा पीरपंजाल
(B) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(C) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(D) मध्य हिमालय तथा शिवालिक

10. साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास हैं?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उड़ीसा

11. भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) 24.5%
(B) 33%
(C) 20%
(D) 22%

12. कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है?
Question Asked : UPPSC 2010

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा

13. दामोदर नदी किसकी सहायक नदी है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) गंगा
(B) हुगली
(C) पद्ममा
(D) सुवर्ण रेखा

14. भारत का सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) लेह

15. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) कपास की फसल के लिए
(B) धान की फसल के लिए
(C) गन्ने की फसल के लिए
(D) गेहूं की फसल के लिए