भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) हीरों का
(B) लौह अयस्क का
(C) अभ्रक का
(D) टंगस्टन का

2. इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) गांधी सागर बांध
(B) भाखंड़ा बांध
(C) हरिके बैराज
(D) गोविंद बल्लभ सागर

3. भारत में सोयाबीन अग्रणी उत्पादक राज्य है?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब

4. भारत का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आसाम
(D) अरुणाचल प्रदेश

5. भारत में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार कहां है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) असम
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) छत्तीसगढ़
(D) प. बंगाल

6. मूंगफली किस देश की प्रमुख फसल है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) जार्जिया
(B) गाम्बिया
(C) घाना
(D) ग्वाटेमाला

7. विश्व का सर्वाधिक तेल भंडार वाला देश कौनसा है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) वेनेजुएला
(B) सऊदी अरब
(C) ईरान
(D) इराक

8. विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक देश कौन-सा है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) बांग्लादेश
(B) मिस्त्र
(C) इंडानेशिया
(D) पाकिस्तान

9. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहां पर स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) कोलकाता
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मुंबई

10. किस देश के पास खनिज तेल का सबसे बड़ा प्रमाणित भंडार है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सऊदी अरब
(B) ईरान
(C) इराक
(D) कुवैत

11. विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) भारत
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) केन्या

12. विश्व का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक देश कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) गिनी
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) जमैका

13. हीरे का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) वेनेजुएला
(C) रूस
(D) बोत्सवाना

14. चाय की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त है?

(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) जलोढ़ (कछारी)
(D) रेगुर

15. सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पाई जाती है?

(A) ओशीनिया में
(B) अफ्रीका में
(C) यूरोप में
(D) सं.रा. अमेरिका तथा कनाडा में