भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है?
Question Asked : UPPSC 2010

(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गुजरात

2. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है?
Question Asked : UPPSC 2009

(A) भील
(B) गोंड
(C) संथाल
(D) थारू

3. बिसरामपुर किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) ताम्र अयस्क
(B) लौह अयस्क
(C) कोयला
(D) मैंगनीज

4. विश्व में भारत का दूध उत्पादन में कौन सा स्थान है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) प्रथम स्थान
(B) द्वितीय स्थान
(C) तृतीय स्थान
(D) चतुर्थ स्थान

5. नागार्जुन सागर बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) भद्रा नदी
(B) भीमा नदी
(C) गोदावरी नदी
(D) कृष्णा नदी

6. भारत में बंदरगाहों में कौन सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
Question Asked : UPPSC 2012

(A) हल्दिया
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) विशाखापत्तनम

7. भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है?
Question Asked : UPPSC 2011

(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

8. भारत में नगरीय केन्द्रों की वर्गीकृत संख्या है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) 4 संख्या
(B) 7 संख्या
(C) 5 संख्या
(D) 6 संख्या

9. अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) झारखंड
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

10. भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) कुडप्पा तंत्र
(B) धारवाड़ तंत्र
(C) गोंडवाना तंत्र
(D) विन्ध्य तंत्र

11. भारतीय चमड़े का निर्यात सबसे अधिक कहां किया जाता है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका को
(B) सोवियत संघ को
(C) इंग्लैंड को
(D) पश्चिमी जर्मनी को

12. टोडा जनजाति कहाँ निवास करती है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) अरावली पहाड़ियों पर
(B) मध्य प्रदेश में
(C) नीलगिरी की पहाड़ियों पर
(D) विंध्याचल की पहाड़ियों पर

13. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत कौन-सा है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) प्राकृतिक गैस
(B) कोयला
(C) खनिज तेल
(D) नाभिकीय ऊर्जा

14. भारत में कौन सा जनगणना वर्ष जनसंख्या की विभाजन का वर्ष कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) 1921
(B) 1935
(C) 1947
(D) 1951

15. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) असम राज्य में
(B) पश्चिम बंगाल राज्य में
(C) बिहार राज्य में
(D) मेघालय राज्य में