भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. राणा प्रताप सागर बांध कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तराखंड

2. राणा प्रताप सागर परियोजना है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) एक अणुशक्ति संयंत्र
(B) एक मछली संरक्षण योजना
(C) एक पनबिजली संयंत्र
(D) एक शिपिंग यॉर्ड

3. झूम की खेती किस राज्य में होती है?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) असम में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) नागालैंड में
(D) मध्य प्रदेश में

4. झूमिंग कृषि से क्या तात्पर्य है?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) शुष्क खेती करना
(B) सिंचित खेती करना
(C) आदिवासियो द्वारा स्थान बदल बदलकर खेती करना
(D) आदिवासियो द्वारा पानी मे खेती करना

5. उत्तर प्रदेश में सिंचाई का प्रमुख साधन कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) तालाब
(B) कुए-नलकूप
(C) झीलें
(D) अन्य स्तोत्र

6. झूम खेती भारत के किन किन राज्यों में होती है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) असम में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) ओडिशा में
(D) उक्त सभी राज्यों में

7. भारत का सबसे अधिक तेल उत्पादक राज्य कौनसा है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) असम
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

8. राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) NH 8
(B) NH 3
(C) NH 11
(D) NH 71B

9. भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई सबसे अधिक है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) आंध प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

10. भारत में बीमारू राज्य कौन कौन से हैं?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(B) झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान

11. भारत का बीमारू राज्य कौन है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

12. भारत में सबसे अधिक चीनी उत्पादक राज्य कहां है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार
(D) बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र

13. छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क कहाँ कहाँ पाया जाता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) बाबाबूदन, काला केमागुडी
(B) झरिया
(C) दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कांकेर
(D) सिंहभूम

14. बोकारो इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखण्ड

15. बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) सोवियत संघ