भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. ब्लू मून परिघटना होती है?
Question Asked : UPPSC 2009

(A) जब एक ही माह में दो पूर्णिया हों
(B) जब एक कैलेंडर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएं हों
(C) जब एक ही कैलेंडर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएं हों
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं

2. ड्रेकेन्सबर्ग (Drakensberg) पर्वत कहाँ है?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) बोत्सवाना में
(B) नामीबिया में
(C) दक्षिण अफ्रीका में
(D) जाम्बिया में

3. मृतक घाटी (Death Valley) जानी जाती है?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) अत्यधिक उष्णता के लिए
(B) अत्यधिक ठंड के लिए
(C) असमान्य गहराई के लिए
(D) अत्यधिक लवणता के लिए

4. विली-विली (Willy-Willy) का अभिप्राय क्या है?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) ऑस्ट्रेलिया के ऊपर चलने वाला उष्णकटिंबधीय चक्रवात
(B) टाइफून
(C) बहुत ऊंचा ज्वार
(D) भारत के ऊपर चलने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात

5. बैकाल (Baikal) झील कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) अमेरिका
(B) नामीबिया
(C) रूस
(D) भारत

6. कौन सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) टीटीकाका झील
(B) विक्टोरिया झील
(C) बैकाल झील
(D) मृत सागर झील

7. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(B) बुध एवं शुक्र
(C) बुध एवं शांति
(D) शुक्र एवं मंगल

8. बरमूडा त्रिभुज (Bermuda Triangle) कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(B) पूर्वी दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
(C) उत्तरी प्रशांत महासागर में
(D) दक्षिणी हिंद महासागर में

9. ग्रीनलैंड की राजधानी क्या है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) सोफिया
(B) नुक
(C) कोपेनहेगेन
(D) सीलैंड

10. संसार का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) बोर्नियो
(B) ग्रीनलैंड
(C) मेडागास्कर
(D) न्यूगिनी

11. भारत में सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन कहां होता है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश

12. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) नर्मदा नदी
(B) चंबल नदी
(C) सतलुज नदी
(D) महानदी

13. नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) महानदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) नर्मदा नदी

14. किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति हैं?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

15. राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर है?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) गंगा नदी
(B) महानदी
(C) चंबल नदी
(D) कृष्णा नदी