भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भूमध्य रेखा गुजरती है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) कैमरून से
(B) कोस्टारिका से
(C) कीनिया से
(D) वेनेजुएला से

2. विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित दूरबीन वेधशाला कहां है?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) कोलंबिया में
(B) भारत में
(C) नेपाल में
(D) स्विट्जरलैंड में

3. अफ्रीका की कौन सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) कांगो
(B) लिम्पोजी
(C) नाइजर
(D) जैम्बेजी

4. होन्शू द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : UPSSSC Lower Subordinate-2 Exam 2018

(A) कोयला
(B) हीरा
(C) लौह अयस्क
(D) तेल

5. जापान का विशालतम द्वीप कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) हूकैडौ
(B) शिकाकू
(C) होदोरी
(D) होन्शू

6. मन्नार की खाड़ी किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु

7. मन्नार की खाड़ी कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) भारत और पाकिस्तान के बीच
(D) भारत और श्रीलंका के बीच

8. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह कहलाता है?
Question Asked : UPPSC 2013

(A) आकाश गंगा
(B) नक्षत्र
(C) एन्ड्रोमीडा
(D) सौर मंडल

9. संयुक्त राज्य अमेरिका में किस क्षेत्र को ‘टॉरनैडो ऐली’ कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) अटलांटिक समुद्रतट
(B) प्रशांत तट
(C) मिसीसिपी मैदान
(D) अलास्का

10. वृहत ज्वार कब आता है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) जब सूर्य तथा चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
(B) जब सूर्य तथा चंद्रमा समकोण बनाते हैं
(C) जब तेज हवा चल रही हो
(D) जब रात बहुत ठंडी हो

11. मरुस्थलीय पौधे की विशेषता क्या होती है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) लंबाई में छोटे होना
(B) जड़े का लंबा होना
(C) फूलों का नहीं होना
(D) जल्दी विकास होना

12. टॉरनेडो (Tornado) कैसे बनाते हैं?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) गड़गड़ाहट से
(B) समुद्री तूफान से
(C) तेज हवाओं से
(D) गुनगुने समुद्र की धारा से

13. सबसे बड़ा पठार कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 2017

(A) कोकोनि​नो पठार
(B) एक्वेरियस पठार
(C) कोलोराडो पठार
(D) कोलंबिया पठार

14. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) माउंट पिनाटुबो
(B) माउंट किलीमंजारो
(C) माउंट ताल
(D) माउंट कोटोपैक्सी

15. पर्ल ऑफ साइबेरिया कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) बैकाल झील को
(B) ग्रेड बेयर झील को
(C) करदा झील को
(D) लिंकनबर झील को