भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. कुल्लू घाटी किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1999

(A) असम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

2. कुल्लू घाटी पर्वत श्रेणी किसके बीच स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1999

(A) धौलाधार तथा पीरपंजाल
(B) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(C) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(D) मध्य हिमालय तथा शिवालिक

3. लावा मिट्टी कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1998

(A) छत्तीसगढ़ मैदान में
(B) सरयू पार मैदान में
(C) मालवा पठार में
(D) शिलांग पठार में

4. पाक की खाड़ी कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1998

(A) कच्छ की खाड़ी तथा खम्भात की खाड़ी के बीच
(B) अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच
(C) मन्नार की खाड़ी तथा बंगाल की खाड़ी के बीच
(D) लक्षद्वीप तथा मालद्वीप के बीच

5. भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी रेखा है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1996

(A) डूरंड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) मैगीनॉट रेखा
(D) रेडक्लिफ रेखा

6. काराकोरम पर्वत श्रृंखला कहां स्थित है?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) उपयुक्त सभी जगह

7. भारत में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है?

(A) 150 सेमी.
(B) 180 सेमी.
(C) 200 सेमी.
(D) 250 सेमी.

8. भारत का राष्ट्रीय मानक समय किस शहर में माना जाता है?

(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद (नैनी)
(D) मुजफ्फरनगर

9. भारत की मानक समय रेखा किस शहर से गुजरती है?

(A) इलाहाबाद (नैनी)
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) मुजफ्फरनगर

10. सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) मकराना
(B) जबलपुर
(C) जैसलमेर
(D) सिंहभूमि

11. अरब सागर में गिरने वाली नदी कौनसी है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) गोदावरी नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) महानदी

12. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) हिमालय पर्वत
(B) विन्ध्याचल पर्वत
(C) अरावली पर्वत
(D) नीलगिरी पर्वत

13. भारत का सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) लेह
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) चेरापूंजी

14. भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) 22.4 प्रतिशत
(B) 33.4 प्रतिशत
(C) 20.0 प्रतिशत
(D) 24.4 प्रतिशत

15. साल्ट लेक सिटी कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) कैलीफोर्निया में
(B) फ्लोरिडा में
(C) हांगकांग में
(D) कोलकाता में