भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. वृहत ज्वार भाटा किसे कहा जाता है?

(A) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समुद्र तल में ​अधिकतम अंतर
(B) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समु्द्र तल में निम्नतम अंतर
(C) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समुद्र तल में कोई अंतर न होना
(D) चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण की तुलना में सूर्य के गुरुत्वाकर्षण का प्रतिकरण

2. नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2006

(A) अरुणाचल प्रदेश में
(B) असम में
(C) मेघालय में
(D) सिक्किम में

3. भारत में मानसून का आगमन कब होता है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2006

(A) मई माह
(B) जून माह
(C) जूलाई माह
(D) नवंबर माह

4. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2006

(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

5. भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तंत्र है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2005

(A) धारवाड़ तंत्र
(B) विन्ध्य तंत्र
(C) कुडप्पा तंत्र
(D) गोंडवाना तंत्र

6. भारत में सबसे ज्यादा हाथी कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2004

(A) दुधवा उद्यान
(B) काजीरंगा उद्यान
(C) मानस उद्यान
(D) नंदादेवी उद्यान

7. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2004

(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

8. श्रीहरिकोटा द्वीप कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2004

(A) चिलका झील के निकट
(B) गोदावरी मुहाने के निकट
(C) महानदी मुहाने के निकट
(D) पुलीकट झील के निकट

9. सर्वाधिक जैव विविधता किस घाटी में पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) कश्मीर घाटी में
(B) शांत घाटी में
(C) सुरमा घाटी में
(D) फूलों की घाटी में

10. विश्व में सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) आस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) भारत
(D) चीन

11. भारत में सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) जम्मू कश्मीर
(D) असम

12. सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) कश्मीर घाटी में
(B) शांत घाटी में
(C) सुरमा घाटी में
(D) फूलों की घाटी में

13. सफेद पर्वत कहाँ पाये जाते है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) कनाडा में
(B) नार्वे में
(C) रूस में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

14. भारत में सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2002

(A) झारखंड
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) छत्तीसगढ़

15. भारत का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2000

(A) असम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश