भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. सुनामी का मुख्य कारण क्या है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2006]

(A) ज्वालामुखी
(B) चक्रवात
(C) समुद्री सतह पर भूकंप
(D) चंद्रमा का आकर्षण

2. भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?
Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2006]

(A) इडियोग्राफ
(B) पैंटाग्राफ
(C) अर्गोग्राफ
(D) सीस्मोग्राफ

3. रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रीनविच समय से कितना अंतर होता है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2006]

(A) दो मिनट
(B) चार मिनट
(C) छ: मिनट
(D) आठ मिनट

4. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं?
Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2006]

(A) ताप विकिरण
(B) आतपन
(C) अवरक्त ऊष्मा
(D) सौर्य विकिरण

5. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है?
Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2006]

(A) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) नाभिकीय संलयन
(D) तापायनी उत्सर्जन

6. सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2006]

(A) 6000°C
(B) 12000°C
(C) 19000°C
(D) 24000°C

7. आकाशगंगा मंदाकिनी सबसे पहले देखी थी?
Question Asked : [SSC Tax Asst. Exam, 2006]

(A) गैलीलियो ने
(B) मार्टेन श्मिट ने
(C) मार्कोनी ने
(D) न्यूटन ने

8. तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2010]

(A) केबल उद्योग
(B) जल-विद्युत उत्पादन
(C) एटोमिक रिएक्टर
(D) भारी जल संयंत्र

9. भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2010]

(A) यू के
(B) यू एस ए
(C) रूस
(D) जर्मनी

10. वायुमंडल में प्रायः गर्मी कहाँ से आती है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2006]

(A) सूर्याताप
(B) चालन
(C) विकिरण
(D) संवहन

11. किसको सह्याद्रि पर्वतमाला भी कहा जाता है?
Question Asked : [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2014]

(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) शिवालिक पहाड़ियां
(D) विंध्य पर्वत

12. भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र निम्न में से कौन सा संगठन बनाता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2010, 2011]

(A) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
(B) भारतीय सर्वेक्षण
(C) भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण
(D) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण

13. पिग्मी कहाँ के निवासी हैं?

(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिणी अमेरिका
(D) आॅस्टेलिया

14. जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

15. प्रकाश वर्ष किसका मापन करता है?

(A) बहुत लंबी दूरियों का
(B) वर्षों में समय अंतराल का
(C) किसी वर्श में पृथ्वी पर प्राप्त होने वाले प्रकाश की मात्रा का
(D) परमाणुओं के द्रव्यमान का