भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत में खिलाफत दिवस कब मनाया गया?
Question Asked : UP Police Sub Inspector (SI) Exam 2017

(A) 13 अप्रैल, 1919
(B) 17 अक्टूबर, 1919
(C) 23 अक्टूबर, 1919
(D) 7 मई, 1919

2. ज्वार भाटा की उत्पत्ति का मुख्य कारण क्या है?
Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2006]

(A) पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की क्रियाशीलता
(B) चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की क्रियाशीलता
(C) सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की क्रियाशीलता
(D) पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की क्रियाशीलता

3. सौरमंडल का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2008]

(A) क्षुद्र ग्रह
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) निहारिका

4. खरीफ के मौसम में किसका उत्पादन नहीं किया जाता है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2006]

(A) बाजरा और चावल
(B) मक्का और ज्वार
(C) जौ और सरसों
(D) ज्वार और चावल

5. गर्म शुष्क मौसम में भारतीय उपमहाद्वीप पर किस क्षेत्र में निम्न दाब रहता है?
Question Asked : [SSC मल्टी टांस्किंग परीक्षा, 2014]

(A) कच्छ का रण
(B) राजस्थान
(C) पश्चिमोत्तर भारत
(D) मेघालय

6. मृदा अपरदन किसे कहते है?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (T-I) 21 अगस्त, 2017 (III-पाली)]

(A) वृक्षों का अविवेकपूर्ण कटाव
(B) त्रुटिपूर्ण फसल चक्र अपनाना
(C) मृदा कणों का ढीला होकर अलग होना
(D) मृदा कणों का का जमाव

7. मैंग्रोव वन कहाँ पाए जाते हैं?
Question Asked : [SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2014]

(A) कच्छ प्रायद्वीप
(B) पश्चिमी घाट
(C) डेल्टाई पश्चिम
(D) कोंकण तट

8. आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई पड़ता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2011]

(A) सूर्य के प्रकाश का परावर्तन
(B) सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन
(C) वायुमंडल में सूर्य के प्रकाश के लघुत्तर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन
(D) वायुमंडल में सूर्य के प्रकाश के दीर्घतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन

9. मंगल ग्रह की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

(A) पाकिस्तान
(B) जापान
(C) भारत
(D) चीन

10. विशालतम महासागर है?
Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2007]

(A) अटलांटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) उत्तरध्रुवीय (आर्कटिक) महासागर
(D) प्रशांत (पैसिफिक) महासागर

11. कोहरा (Fog) एक उदाहरण है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2009]

(A) गैस में परिक्षिप्त गैस का
(B) गैस में परिक्षिप्त द्रव का
(C) गैस में परिक्षिप्त ठोस का
(D) द्रव में परिक्षिप्त ठोस का

12. उच्चतम कोटि और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2007]

(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) बिटुमेनी
(D) एंथ्रेसाइट

13. द्रवचालित क्रिया किस कारण से होने वाला एक प्रकार का अपरदन है?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन CHSL (T-I) 4 मार्च, 2018 (I-पाली)]

(A) प्रवासी जल
(B) पवन
(C) हिमनदी
(D) इनमें से कोई नहीं

14. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन CHSL (T-I) 4 मार्च, 2018 (I-पाली)]

(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) कोई विकल्प नहीं है

15. ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2006]

(A) हवाई में
(B) जपान में
(C) कोलंबिया में
(D) न्यूजीलैंड में