भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं?

(A) मैंटल
(B) कोर
(C) मैग्मा
(D) क्रस्ट

2. ग्रहीय वैज्ञानिक चंद्रमा के चारों ओर गैस के विरल आवरण को क्या कहते है?

(A) चंद्रमा का अंत:मंडल
(B) चंद्रमा का ताप मंडल
(C) चंद्रमा का बहिर्मंडल
(D) चंद्रमा का वायुमंडल

3. एक विषुव एक वर्ष में कितनी बार आता है?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

4. शनि ग्रह किस गैस से बना है?

(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हीलियम

5. किस ग्रह को सुबह और शाम का तारा कहा जाता है?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) प्लूटो
(D) यूरेनस

6. कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?

(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) वरुण
(D) अरुण

7. सबसे बड़ा तारामंडल कौन सा है?

(A) डोराडो
(B) क्रक्स
(C) हाइड्रा
(D) एंटीला

8. मेरियाना गर्त कहां स्थित है?

(A) पश्चिमी प्रशांत महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) पूर्वी प्रशांत महासागर

9. किम्बरले किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) हीरे की खान के लिए
(B) चांदी के लिए
(C) प्लैटिनम के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

10. टोडा जनजाति कहाँ निवास करती है?

(A) असम
(B) जम्मू-काश्मीर
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान

11. आपदा के बाद का उपाय कौन सा है?

(A) पूर्व चेतावनी
(B) क्षेत्रीकरण
(C) पुनर्निर्माण
(D) योजना और नीतियां

12. सर्वाधिक वनाच्छादित राज्य कौन सा है?

(A) गुजरात
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) असम

13. भारत में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?

(A) भील
(B) सन्थाल
(C) गोंड
(D) मुण्डा

14. बंगाल का आतंक किसे कहते हैं?

(A) समुद्री शैवाल
(B) नागफनी
(C) जलकुंभी
(D) हाथी घास

15. विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास-फूस कौन सी है?

(A) बोल्फिया
(B) एजोला
(C) आइकोर्निया
(D) ट्रैपा