भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुंचता है?

(A) 8 मिनट
(B) 2 मिनट
(C) 6 मिनट
(D) 4 मिनट

2. संचार उपग्रहों का प्रयोग किसलिए किया जाता है?

(A) केवल संचार प्राप्त करने और पुन: प्रेषित करने के लिए
(B) संचार संकेत प्राप्त करने और पुन: प्रेषित करने के लिए
(C) केवल प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देने के लिए
(D) केवल संचार संकेत प्रेषित करने के लिए

3. ड्रिप सिंचाई का उपयोग किस देश में अधिक किया जाता है?

(A) भारत
(B) इजराइल
(C) श्रीलंका
(D) इंग्लैंड

4. आनंदवन की स्थापना किसने की?

(A) जुबिलैंट बुद्ध
(B) एच एन बहुगुणा
(C) बाबा ऑम्टे
(D) मोतीलाल नेहरू

5. हिमनद किस क्षेत्र में पाये जाते है?

(A) ग्रीनलैंड में
(B) दक्षिणी ध्रुव में
(C) हिमालय में
(D) उत्तरी ध्रुव में

6. अम्ल वर्षा का मुख्य कारण क्या है?

(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड

7. ब्राजील धारा के पूर्व की ओर चलते रहने को कहते हैं?

(A) ​दक्षिण अटलांटिक अपवाह
(B) प्रति-विषुवतीय अपवाह
(C) पश्चिम अटलांटिक अपवाह
(D) उत्तर अटलांटिक अपवाह

8. देश के बाँधो को किसने भारत का मंदिर कहा था?

(A) मोतीलाल नेहरू ने
(B) महात्मा गांधी ने
(C) राजीव गांधी ने
(D) जवाहरलाल नेहरू ने

9. कौन-सा जलडमरूमध्य स्ट्रेट ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया को अलग करता है?

(A) बास
(B) बेबेल-मंडेब
(C) पाक
(D) बेरिंग

10. विश्व में सबसे बड़ी मूंगा चट्टान किस तट पर पाई जाती है?

(A) ब्राजील
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) श्रीलंका
(D) क्यूबा

11. भारत में कोयला क्षेत्र कहां हैं?

(A) कावेरी नदी
(B) कृष्णा नदी
(C) गंगा नदी
(D) दामोदर नदी

12. अनेकों प्रकार की शराब और शैम्पेन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र कौन-सा है?

(A) पूर्वी यूरोप
(B) पश्चिमी यूरोप
(C) भूमध्यसागर
(D) ग्लास लैंड

13. कायांतरित चट्टानों में क्या परिवर्तित कर देता है?

(A) संरचना
(B) गठन
(C) A और B दोनों
(D) वास्तविक रसायनिक संयोजन

14. भूमिगत ‘बंकर म्यूजियम’ कहां है?

(A) ​नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) जयपुर
(D) गोवा

15. भारत का सबसे ऊंचा पठार कौन सा है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector (SI) Exam 2017

(A) मालवा पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) दक्कन का पठार
(D) अमरकंटक पठार