भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. उत्तरी पूर्वी मानसून से किस प्रदेश में वर्षा होती है?

(A) पश्चिमी बंगाल
(B) असम
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

2. किस देश में सबसे लंबी स्थल सुरंग है?

(A) जर्मनी
(B) स्विट्जरलैंड
(C) स्पेन
(D) फ्रांस

3. समुद्र में वृहत ज्वार कब उठता है?

(A) केवल अमावस्या के दिन
(B) पूर्णा तथा अमावस्या के दिन
(C) पूर्ण चंद्रमा दिवस पर
(D) उस दिन जब चंद्रमा की स्थिति प्रथम चतुर्धांश

4. भूकंप का कारण किससे बनता है?

(A) अन्नाच्छादन
(B) टैक्टोनिज्म
(C) भू परिभ्रमण
(D) भू घूर्णन

5. विश्व में सबसे लंबी महाद्वीपीय रेलवे कौन सी है?

(A) ट्रांस अटलांटिक रेलवे
(B) ट्रांस साइबेरियन रेलवे
(C) कनाडियन पैसेलिक रेलवे
(D) कनाडियन नेशनल रेलवे

6. नदी मार्ग पर ‘सोपानी प्रोफाइल’ क्या है?

(A) स्त्रोत से मुहाने तक निर्बाध वक्र
(B) ऊपरी मार्ग में निर्बाध वक्र
(C) मध्य मार्ग में निर्बाध वक्र
(D) निचले मार्ग में निर्बाध वक्र

7. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?

(A) निप्पोन डेल्टा
(B) सिसिली डेल्टा
(C) गंगा डेल्टा
(D) कैस्पिअन डेल्टा

8. अनाईमुडी शिखर कहां स्थित है?

(A) सहाद्री
(B) पूर्वी घाट
(C) नीलगिरि पहाड़ियां
(D) पालनी पहाड़ियां

9. सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन ‘हरमट्टन’ किस ओर उड़ती है?

(A) दक्षिण से उत्तर की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) पश्चिम से पूर्व की ओर
(D) उत्तर से दक्षिण की ओर

10. कौन-सी झील ‘हनीमून लेक’ कहलाती है?

(A) न्यासा
(B) चैड
(C) टिटिकाका
(D) टोबा

11. हुट्टी सोने की खानें किस ​राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

12. स्पिनिंग न्यूट्रॉन तारा किस नाम से जाना जाता है

(A) व्हाइट ड्वार्फ
(B) ब्लैक होल
(C) पल्सार
(D) क्वासार

13. सूर्यग्रहण उस समय होता है जब

(A) सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर चंद्रमा स्थित नहीं होता है
(B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है
(C) चंद्रमा और पृथ्वी के बीच सूर्य आ जाता है
(D) चंद्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है

14. किस कारण से मरुस्थल में वनस्पति की कमी होती है?

(A) बालू की भारी मात्रा
(B) मृदा में B संस्तर का न होना
(C) उच्च तापमान
(D) वर्षा की कमी

15. संडा (Sunda Trench) ट्रेंच कहाँ है?

(A) हिन्द महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) अंध महासागर
(D) मेक्सिको की खाड़ी