भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भूतापीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कहां होता है?

(A) आइसलैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) रूस
(D) जापान

2. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी

3. हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रेणी कौन सी है?

(A) काली
(B) शिवालिक
(C) देहरादून
(D) कुमाऊं

4. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ पर स्थित है?

(A) प्रशांत महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

5. पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों है?

(A) वायु
(B) बादलों
(C) गुरुत्वाकर्षण शक्ति
(D) पृथ्वी के घूर्णन

6. अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्षा सूचना केंद्र कहां स्थित है?

(A) ओस्लो, नॉर्वे
(B) नई दिल्ली, भारत
(C) बीजिंग, चीन
(D) न्यूयॉर्क, अमेरिका

7. आभासी वृक्ष रहित विरल वनस्पति कहां पाई जाती है?

(A) टैगा
(B) अल्पाइन
(C) टुंड्रा
(D) छप्पारल

8. प्रमुख दक्षिण-पश्चिम एशियाई तेल क्षेत्र कहां स्थित है?

(A) फारस की खाड़ी के तटीय क्षेत्र
(B) यूफ्रेटिस – टाइग्रिस बेसिन
(C) अरब मरुस्थल
(D) रब अल खली मरुस्थल

9. जलवायु आधारित क्षेत्रों का वर्गीकरण किसके आधार पर किया जाता है?

(A) भूमध्य रेखा से दूरी
(B) ऊंचाई
(C) वर्षा
(D) समुद्र से दूरी

10. समोच्च रेखा का दूसरा नाम क्या है?

(A) परिरेखाएँ
(B) समांतर रेखाएँ
(C) तिर्यक रेखाएँ
(D) वर्क रेखाएँ

11. समोच्च रेखाएं कैसे स्थानों को मिलाते हुए खींची जाती है?

(A) माध्य समुद्र तल से सम ऊंचाई वाले
(B) सम वर्षा वाले
(C) सम वायुदाब वाले
(D) सम तापमान वाले

12. दक्षिण अमेरिका के शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं?

(A) प्रेयरीज
(B) पैम्पास
(C) डाउन्स
(D) स्टैपीज

13. पाक जलडमरूमध्य किसके बीच स्थित है?

(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत और म्यांमार

14. राजस्थान नहर में पानी किस नदी से आता है?

(A) यमुना
(B) झेलम
(C) रावी
(D) सतलज

15. दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं?

(A) प्रमुख याम्योत्तर
(B) अंटार्कटिका
(C) ध्रुव
(D) भूमध्यरेखा