भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. वेटिकन सिटी का प्रधानमंत्री कौन है?

(A) ग्यूसेप कोंते
(B) मदर टेरेसा
(C) पोप जॉन पॉल II
(D) पद नहीं होता

2. वेटिकन सिटी किस महाद्वीप में है?

(A) एशिया महाद्वीप
(B) यूरोप महाद्वीप
(C) अमरीका महाद्वीप
(D) अफ्रीका महाद्वीप

3. वेटिकन सिटी किस देश में है?

(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) स्वतंत्र देश

4. वेटिकन सिटी की राजधानी क्या है?

(A) इटली
(B) वेटिकन सिटी
(C) पेरिस
(D) न्यूयॉर्क

5. वेटिकन सिटी की राजधानी कहां है?

(A) न्यूयॉर्क
(B) वेटिकन सिटी
(C) पेरिस
(D) इटली

6. वेटिकन सिटी की मुद्रा क्या है?

(A) पौंड
(B) यूरो
(C) दिनार
(D) डॉलर

7. वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 40 हेक्टेयर
(B) 44 हेक्टेयर
(C) 54 हेक्टेयर
(D) 55 हेक्टेयर

8. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है?

(A) स्यिाम
(B) सीलोन
(C) जायर
(D) रंगून

9. दुनिया का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है?

(A) केन्या
(B) चिली
(C) कांगो
(D) लीबिया

10. सबसे शुद्ध जल किसका होता है?

(A) वर्षा का जल
(B) झील का जल
(C) नदी का जल
(D) समुद्र का जल

11. भारत की सबसे बड़ी सिंचाई नहर कौन सी है?

(A) यमुना नहर
(B) इंदिरा गांधी नहर
(C) सिरहंद नहर
(D) अपर बाड़ी दोआब नहर

12. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन सा है?

(A) ग्रीनलैंड
(B) आइसलैंड
(C) न्यू गिनिया
(D) मैडागास्कर

13. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है?

(A) बेसाल्ट
(B) लोकोलिथ
(C) लावा
(D) मैग्मा

14. कच्छ का रण किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) ज्वारीय मिट्टी के मैदान
(B) उपजाऊ मृदा
(C) घनी वनस्पति
(D) सभी सही हैं

15. भारतीय महासागर में सबसे छोटा द्वीप देश कौन-सा है?

(A) मालदीव
(B) श्रीलंका
(C) मॉरीशस
(D) मेडागास्कर