भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. झुमरी तलैया (Jhumri Telaiya) कहां पर है?

(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल

2. भारत में स्वच्छ पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) चिल्का
(B) लोकटक
(C) डल
(D) वुलर

3. काला सागर और कैस्पियन सागर को अलग करने वाला पर्वत कौनसा है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) यूराल
(B) काकेशस
(C) कार्पेथियन्स
(D) बलकन पर्वत

4. ज्योग्राफी शब्द किसने गढ़ा है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) यूक्लिड
(B) प्लेटो
(C) एरेटोस्थेनीज
(D) क्लियो

5. भारत में चिचलिड्स मछलियां कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) केरल के पश्चजल (बैकवाटर्स)
(B) सुन्दरबन
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी

6. झुमरी तिलैया और मंदार पर्वत कहां स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल

7. भूमध्यसागरीय जलवायु का सर्वाधिक स्पष्ट अभिलक्षण कौन-सा है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) परिसीमित भौगोलिक विस्तार
(B) शुष्क ग्रीष्म ऋतु
(C) शुष्क शीत ऋतु
(D) मध्यम सामान्य तापमान

8. वेटिकन सिटी आधिकारिक भाषाएं कौन सी है?

(A) लैटिन
(B) इटालियन
(C) अंग्रेजी
(D) लैटिन और इटालियन

9. वेटिकन सिटी (Vatican City) कब बना?

(A) 11 जनवरी 1929
(B) 21 जनवरी 1927
(C) 01 फरवरी 1929
(D) 11 फरवरी 1929

10. वेटिकन सिटी में कितने राज्य हैं?

(A) 2 राज्य
(B) 3 राज्य
(C) 5 राज्य
(D) एक भी नहीं

11. वेटिकन सिटी कहां पर है?

(A) एशिया महाद्वीप
(B) यूरोप महाद्वीप
(C) अमरीका महाद्वीप
(D) अफ्रीका महाद्वीप

12. वेटिकन सिटी की जनसंख्या कितनी है?

(A) मात्र 750
(B) मात्र 900
(C) मात्र 1000
(D) मात्र 1500

13. वेटिकन सिटी की राजधानी क्या है?

(A) इटली
(B) न्यूयॉर्क
(C) पेरिस
(D) वेटिकन सिटी

14. वेटिकन सिटी में कितनी महिलाएं हैं?

(A) 12 महिलाएं
(B) 22 महिलाएं
(C) 28 महिलाएं
(D) 32 महिलाएं

15. वेटिकन सिटी का राष्ट्रपति कौन है?

(A) ग्यूसेप कोंते
(B) मदर टेरेसा
(C) पोप जॉन पॉल II
(D) कैथोलिक चर्च का कार्डिनल