भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा किस पर टिकी हुई है?
Question Asked : CTET Exam 2019 (Class I to 5)

(A) एकीकृत उपागम
(B) प्राकरणिक उपागम
(C) चक्राकार उपागम
(D) इकाई उपागाम

2. पेट्रोल से लगी आग पानी से क्यों नहीं बुझती?
Question Asked : CTET Exam 2019 (Class I to 5)

(A) ज्वाला इतनी गरम होती है कि जल उसे ठंडा नहीं कर पाता
(B) जल और पेट्रोल में रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है
(C) जल और पेट्रोल एक दूसरे में मिश्रणीय हैं
(D) जल और पेट्रोल एक दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है, अत: जलता रहता है

3. सबसे ऊँचा ज्वार भाटा किस देश में आता है?

(A) कनाडा
(B) रूस
(C) जापान
(D) अमरीका

4. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वार भाटा कहाँ आता है?

(A) कच्छ की खाड़ी
(B) उत्तरी सागर
(C) फंडी की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

5. ज्वार भाटा किसके कारण आता है?

(A) सूर्य का गुरुत्वीय बल
(B) चंद्रमा का गुरुत्वीय बल
(C) पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल
(D) ये सभी

6. मध्यकालीन भारत में बंजारा कौन थे?

(A) कृषक
(B) योद्धा
(C) बुनकर
(D) व्यापारी

7. उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण कब शुरु हुआ?

(A) 6 जनवरी, 2018
(B) 1 मार्च, 2018
(C) 26 अप्रैल, 2018
(D) 26 मई, 2018

8. उन्नत भारत अभियान की शुरुआत कब हुई?

(A) 12 अप्रैल, 2017
(B) 26 जनवरी, 2018
(C) 26 अप्रैल, 2018
(D) 12 जनवरी, 2017

9. ‘उन्नत भारत अभियान’ का उद्देश्य क्या है?

(A) स्वैच्छिक संगठनों और सरकारी शिक्षा तंत्र तथा स्थानीय समुदायों के बीच सहयोग का प्रोन्नयन कर 100% साक्षरता प्राप्त करना।
​(B) उच्च शिक्षा संस्थाओं को स्थानीय समुदायों से जोड़ना, जिससे समुचित प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकास की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
(C) भारत को वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक शक्ति बनाने के लिए भारत की वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं को सशक्त करना।
(D) ग्रामीण और नगरीय निर्धन व्यक्तियों की स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के लिए विशेष निधियों का विनिधान कर मान व पूंजी विकसित करना और उनके लिए कौशल विकास कार्यक्रम तथा व्यावसायिक प्रशिखण आयोजित करना।

10. पुरातात्विक इतिहास के संदर्भ में किसका निर्माण सबसे पहले हुआ?

(A) भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर
(B) धौली स्थित शैलकृत हाथी
(C) महाबलिपुरम स्थित शैलकृत स्मारक
(D) उयगिरि स्थित वराह मूर्ति

11. ‘ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल’ क्या है?

(A) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण साधन है।
(B) यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र अनुकूली प्रौद्योगिकिेयों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।
(C) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अन्त:सरकारी समझौता है।
(D) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD + पहलों में से एक है।

12. ब्रह्मपुत्र नदी कहाँ से निकलती है?

(A) तिब्बत
(B) जुमना
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) हिमालय

13. ब्रह्मपुत्र नदी को भारत में क्या कहते हैं?

(A) त्सांग-पो
(B) जुमना
(C) दिहांग
(D) ब्रह्मपुत्र

14. ब्रह्मपुत्र नदी की चौड़ाई कितनी है?

(A) 2 किलोमीटर तक
(B) 5 किलोमीटर तक
(C) 8 किलोमीटर तक
(D) 10 किलोमीटर तक

15. ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी कौन-कौन सी है?

(A) दिबांग
(B) कमेंग
(C) लोहित
(D) ये सभी