भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. थार के मरुस्थल का पाकिस्तान भाग क्या कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) गोबी मरुस्थल
(B) सुकुर मरुस्थल
(C) मीरपुर मरुस्थल
(D) चोलिस्तान मरुस्थल

2. दांबुला गुफा मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मलेशिया
(B) श्रीलंका
(C) फिलिपीन्स
(D) इंडोनेशिया

3. कश्मीर की पूर्वी सीमा कौन-सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) एलओसी
(B) जम्मू
(C) पीओके
(D) लद्दाख क्षेत्र

4. भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी कौन सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) नर्मदा
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गोदावरी

5. भारत की सबसे लंबी सीमा किस देश से मिलती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) नेपाल

6. स्वेज नहर भूमध्य सागर को किस सागर से जोड़ती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) ​कैस्पियन सागर
(B) लाल सागर
(C) बाल्टिक सागर
(D) उत्तरी सागर

7. चंद्रशेखर सीमा किस पर लागू होती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सितारों पर
(B) ज्वालामुखी पर
(C) प्रकाश की गति पर
(D) वनस्पति जीवन पर

8. भीमबेटका की गुफाएं कितने साल पुरानी मानी जाती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1000 साल
(B) 5000 साल
(C) 30,000 साल
(D) 300 साल

9. मारियाना ट्रेंच किस महासागर में स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) दक्षिणी महासागर

10. भारतीय विज्ञान संस्थान कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कानपुर
(B) बंगलुरु
(C) मुंबई
(D) चेन्नई

11. सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अफ्रीका
(B) अंटार्कटिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अमेरिका

12. पृथ्वी का आकार कैसा होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चपटा गोल
(B) पूर्णत: गोल
(C) मुख्यत: समतल
(D) पूर्णत: गोलार्ध

13. सुनामी का क्या कारण है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) समुद्रतल में आने वाला भूकंप
(B) चक्रवात
(C) भूमि पर ज्वालामुखी विस्फोट
(D) सूखा

14. मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 7 उपग्रह
(B) 2 उपग्रह
(C) 1 उपग्रह
(D) 4 उपग्रह

15. किस नदी को पश्चिम बंगाल का शोक कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) महानदी
(B) हुगली
(C) दामोदर
(D) सोन