भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. हमारे ग्रह धरती का नाम किस भाषा से उत्पन्न है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) ग्रीक
(B) रोमन
(C) अंग्रेजी
(D) संस्कृत

2. ग्रहों की परिक्रमा पथ का आकार कैसा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) गोलाकार
(B) सीधी रेखा
(C) अंडाकार
(D) फैला हुआ वृत्त

3. इकोटोन (ECOTONE) का क्या अर्थ है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) इकोटोन वह क्षेत्र है जहां दो जैवमण्डल मिलते हैं
(B) यह प्रजातियों के लिए न्यूनतम उत्तरजीविता वाला क्षेत्र है
(C) यह सीमित वनस्पति और जीव जंतु वाला एक क्षेत्र है
(D) यह अधिक जैवसंहति उत्पादन वाला एक क्षेत्र है

4. गोलकुंडा का किला किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मध्य प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) कर्नाटक
(D) बिहार

5. क्यूपर बेल्ट क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) भूमंडलीय पिण्ड है जो बृहस्पति की परिक्रमा करता है
(B) एक प्रकार की आकाशगंगा है
(C) बर्फीला भूमंडलीय पिण्ड है जो वरुण की परिक्रमा करता है
(D) एक प्रकार का तारामंडल है

6. भारत का प्रथम कृत्रिम उपग्रह कौन सा था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) आर्यभट्ट
(B) लग्ध
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) लल्ला

7. माउंट कंचनजंगा क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) हिमालय पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी
(B) माउंट एवरेस्ट के उत्तर में स्थित
(C) विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत
(D) विश्व का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत

8. सफेद रेगिस्तान भारत के किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) सिक्किम

9. एशिया का सबसे पुराना तेल उत्पादक क्षेत्र कहां पर स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) गुजरात
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) नागालैंड

10. किस ग्रह का कोई भी उपग्रह नहीं है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बृहस्पति
(B) मंगजल
(C) शुक्र
(D) नेपच्यून

11. भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) पतझड़ वन
(B) कंटीले वन
(C) ज्वारीय वन
(D) पर्वतीय वन

12. रॉक गार्डन कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) श्रीनगर
(B) जम्मू
(C) चंडीगढ़
(D) शिमला

13. विक्टोरिया मेमोरियल किस पत्थर से बना है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चूना पत्थर
(B) लाल पत्थर
(C) मकराना पत्थर
(D) काला पत्थर

14. कार्ले की गुफाएं कहां स्थित हैं?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) असम

15. चंद्रमा की परिक्रमा करने वाला प्रथम उपग्रह कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अपोलो 2
(B) अपोलो 11
(C) लूना 4
(D) लूना 10