भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. मैकमोहन रेखा का निर्धारण कब हुआ?

(A) वर्ष 1911 में
(B) वर्ष 1914 में
(C) वर्ष 1924 में
(D) वर्ष 1942 में

2. भारत और चीन की सीमा रेखा का नाम क्या है?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) डूरंड रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

3. कपास की खेती किस मिट्टी में होती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) बलुआई मिट्टी

4. माचू पिच्चू कहाँ स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चीन
(B) जापान
(C) वियतनाम
(D) पेरु

5. अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अचलगढ़
(B) जरगा
(C) गुरु शिखर
(D) सेर

6. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बैरन
(B) ओयक्टर रॉक
(C) वाइपर
(D) हैवलॉक

7. भारत और श्रीलंका को कौन सा जलडमरूमध्य अलग करता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) नेमुरो जलडमरूमध्य
(B) बास जलडमरूमध्य
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) डंकन जलडमरूमध्य

8. नंदा देवी पर्वत चोटी कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) उत्तराखंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम

9. रेडियो सक्रियता का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मैक्स प्लैंक (Max Planck)
(B) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल (James Clerk Maxwell)
(C) हेनरी बेकुरल (Henri Becquerel)
(D) हीनरिच हर्ट्ज (Heinrich Hertz)

10. भारत का कौन सा राज्य जूट का प्रमुख उत्पादक है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बिहा
(B) उड़ीसा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड

11. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) तमिलनाडु
(B) उत्तराखंड
(C) कर्नाटक
(D) केरल

12. प्लूटो की खोज किस वर्ष की गई?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1931
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1930

13. मिस्र का सबसे बड़ा पिरामिड कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) खफ्री पिरामिड (Pyramid of Khafre)
(B) मेनकौर पिरामिड (Pyramid of Menkaure)
(C) खुफू पिरामिड (Pyramid of Khufu)
(D) जेडफ्रे पिरामिड (Pyramid of Djecdefre)

14. भारत में मैंग्रोव वनस्पति कहां पाई जाती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) गुजरात
(B) आंध्रप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल

15. मदुरै शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कूवम
(B) कावेरी
(C) वईगै
(D) पेन्नार