भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. स्वेज नहर किसे जोड़ती है?

(A) भूमध्य सागर व लाल सागर
(B) बाल्टिक सागर व कैस्पियन सागर
(C) लाल सागर व कैस्पियन सागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. डोलड्रम कटिबंध कहां स्थित है?

(A) भूमध्य रेखा पर
(B) ध्रुवीय क्षेत्र के निकट का
(C) कर्क रेखा पर काम
(D) मकर रेखा पर

3. एशिया को यूरोप से कौन सा पर्वत अलग करता है?

(A) हिमालय
(B) एंडीज
(C) यूराल
(D) रॉकी

4. यूराल पर्वत कहां स्थित है?

(A) उत्तरी अफ्रीका
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमेरिका

5. यूराल पर्वत किस प्रकार का पर्वत है?

(A) पुराने वलित पर्वत
(B) युवा वलित पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) ज्वालामुखी पर्वत

6. कौन सी अक्षांश रेखा यूरोप से होकर गुजरती है?

(A) आर्कटिक वृत्त
(B) कर्क रेखा
(C) अंटरर्टिक वृत्त
(D) मकर रेखा

7. ठंडी महासागरीय धारा कौन सी है?

(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) अगुलहास धारा
(C) लैब्राडोर धारा
(D) अलास्का धारा

8. टकलामकान रेगिस्तान कहां स्थित है?

(A) सऊदी अरब
(B) नामीबिया
(C) चीन
(D) अमेरिका

9. दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रेणी कहां स्थित है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इंडोनेशिया

10. मध्य मंडल का दूसरा नाम क्या है?

(A) गूगल स्फीयर
(B) वॉल्यूम आफ स्फीयर
(C) एरिया स्फीयर
(D) मेसोस्फीयर

11. महान विभाजक श्रेणी किस महाद्वीप में स्थित है?

(A) उत्तर अमेरिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) एशिया
(D) ऑस्ट्रेलिया

12. महासागर में बेन्थोस कहां पाए जाते हैं?

(A) महासागर के तल पर
(B) महासागर की ऊपर सतह पर
(C) महासागर के सीमित क्षेत्र में
(D) तटीय स्थान पर

13. ‘गुटेनबर्ग असंबद्धता’ पृथ्वी की किन दो परतों के बीच है?

(A) क्रस्ट और मैंटल
(B) मैंटल और कोर
(C) ऊपरी और निचला मैंटल
(D) आंतरिक और बाहरी कोर

14. नदी डेल्टा कैसे बनता है?

(A) क्षरण प्रक्रिया से
(B) निक्षेपण प्रक्रिया से
(C) वाष्पीकरण प्रक्रिया से
(D) अवसादन प्रक्रिया से

15. महाद्वीपीय द्रव्यमान का मुख्य खनिज घटक क्या है?

(A) ऑक्सीजन और ऐलुमिना
(B) मैग्नीशियम और सिलिका
(C) ऐलुमिना और मैग्नीशियम
(D) सिलिका और ऐलुमिना