भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. जंग-ए-आजादी स्मारक कहाँ स्थित है?

(A) अमृतसर
(B) इलाहाबाद
(C) झांसी
(D) जालंधर

2. बिहार में कितना प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?

(A) 5.00 प्रतिशत
(B) 7.74 प्रतिशत
(C) 8.75 प्रतिशत
(D) 15.74 प्रतिशत

3. गंगा नदी घाटी का भाग कौन सी उपनदी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) शंख
(B) उत्तरी कोयल
(C) दक्षिणी कोयल
(D) बराकर

4. भारत में सबसे अधिक वन किस राज्य में पाए जाते हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

5. इलायची की पहाड़ियां किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़

6. कन्याकुमारी से सटी पहाड़ियां कौन सी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) अन्नामलाई पहाड़ियां
(B) नीलगिरि पहाड़ियां
(C) कार्डेमम पहाड़ियाँ
(D) शेवारॉय पहाड़ियां

7. विश्व का सबसे अधिक यूरेनियम उत्पादन करने वाला देश कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कजाकिस्तान
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस

8. विश्व का सबसे अधिक केसर उत्पादन करने वाला देश कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) स्पेन
(B) ग्रीस
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) ईरान

9. किस देश में सबसे अधिक संख्या में द्वीप हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) फिलिपीन्स
(B) इंडोनेशिया
(C) मालदीव
(D) क्यूबा

10. सर्वाधिक उत्तरी दक्षिणी (अक्षांशीय) लंबाई वाली सीमा वाला देश है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) रूस
(B) चिली
(C) चीन
(D) ब्राजील

11. भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमारहित सबसे बड़ा देश कौनसा है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) न्यूजीलैण्ड
(B) फिलिपीन्स
(C) जापान
(D) क्यूबा

12. बिहार ​के किस जिले में लिंगानुपात सबसे ज्यादा है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सीवान
(B) गोपालगंज
(C) सारण
(D) किशनगंज

13. बिहार के मुंगेर जिले में कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) वाल्मीकि
(B) राजगीर
(C) भीमबंध
(D) गौतम बुद्ध

14. पश्चिमी चंपारण में कितने ब्लॉक है?

(A) 18 ब्लॉक
(B) 20 ब्लॉक
(C) 25 ब्लॉक
(D) 30 ब्लॉक

15. बिहार का कौन-सा जिला सबसे अधिक घने पतझड़ वाले वनक्षेत्र से घिरा है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) पश्चिम चंपारण
(B) गया
(C) कैमूर
(D) नवादा