भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. दामोदर किसकी सहायक नदी है?

(A) गंगा
(B) हुगली
(C) पद्मा
(D) सुवर्ण रेखा

2. भारत में समुद्री गाय किस बायो रिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है?

(A) नोकरेक
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) मानस
(D) सुन्दरबन

3. ड्रेकेन्सबर्ग पर्वत किस देश में स्थित है?

(A) बोत्स्वाना
(B) नामीबिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) जाम्बिया

4. कार्डेमम पहाड़ी कहां स्थित है?

(A) कर्नाटक और तमिलनाडु
(B) कर्नाटक और केरल
(C) केरल और तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु और आन्ध्र प्रदेश

5. उदयपुर वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) राजस्थान में
(B) बिहार में
(C) गुजरात में
(D) मध्य प्रदेश में

6. नूरसुल्तान किसकी राजधानी है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) उज्बेकिस्तान
(B) किर्गिस्तान
(C) ताजिकिस्तान
(D) कजाकिस्तान

7. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) गंडक नदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) तुंगभद्रा नदी

8. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी

9. जाग्रोस पर्वत कहां स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) ईरान में
(B) इराक में
(C) सीरिया में
(D) यमन में

10. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 01 मार्च, 1929
(B) 15 मार्च, 1930
(C) 05 मार्च, 1931
(D) 25 मार्च, 1932

11. मुरलेन राष्ट्रीय बाग कहाँ स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) नागालैंड
(B) मिजोरम
(C) असम
(D) त्रिपुरा

12. रुधिर वर्षा कहाँ होती है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) इटली
(C) ईरान
(D) भारत

13. रुधिर वर्षा (Blood Rain) क्या है?

(A) ओलों की भारी बारिश
(B) धूल मिश्रित वर्षा
(C) पर्वतीय वर्षा
(D) चक्रवाती वर्षा

14. राष्ट्रीय उद्यान क्या होते हैं?

(A) संरक्षण प्रदान क्षेत्र
(B) प्राकृतिक सुन्दरता वाला क्षेत्र
(C) वन्य जीव क्षेत्र
(D) वनस्पति क्षेत्र

15. स्टिलवेल रोड भारत को किस पड़ोसी देश से जोड़ता है?

(A) चीन
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान