भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. फूलों की घाटी की खोज किसने की थी?

(A) फ्रैंक एस. स्मिथ
(B) आर.एल. होल्ड्सवर्थ
(C) एरिक शिप्टन
(D) उपयुक्त सभी ने

2. फूलों की नगरी किसे कहा जाता है?

(A) ऋषिकेश
(B) चमोली
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून

3. फूलों की घाटी से होकर कौन सी नदी बहती है?

(A) अलकनन्दा नदी
(B) पुष्पावती नदी
(C) राम गंगा नदी
(D) यमुना नदी​

4. ऋतु कितने प्रकार के होते हैं?

(A) पांच प्रकार के
(B) छ: प्रकार के
(C) सात प्रकार के
(D) आठ प्रकार के

5. पृथ्वी की जुड़वाँ बहन किसे कहते है?

(A) बुध ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) मंगल ग्रह
(D) प्लूटो ग्रह

6. सबसे नवीन पर्वत श्रेणी कौन-सी है?

(A) विन्ध्य
(B) अरावली
(C) शिवालिक
(D) अन्नामलाई

7. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का उद्देश्य क्या है?

(A) मरुस्थलीकरण का सामना करना
(B) धारणीय (टिकाऊ) विकासात्मक लक्ष्यों को प्रतिपातिद करना
(C) ओजोन परत का रक्षण
(D) जलवायु परिवर्तन का सामना करना

8. सुंदरी वृक्ष बहुतायत से किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?

(A) सतपुड़ा
(B) पश्चिमी घाट
(C) गंगा डेल्टा
(D) हिमालय

9. सुंदरवन डेल्टा में कौन सा पौधा पाया जाता है?

(A) पीपल
(B) निदवन
(C) सुंदरी
(D) कमल

10. सुंदरी नामक वृक्ष कहाँ पाए जाते हैं?

(A) सतपुड़ा
(B) पश्चिमी घाट
(C) गंगा डेल्टा
(D) हिमालय

11. ‘सुंदरी वृक्ष’ विशेष प्रकार की वनस्पति है?

(A) ज्वारीय वन वनस्पति
(B) कंटक वन वनस्पति
(C) पर्वत वनस्पति
(D) टैगा वनस्पति

12. भारत में सर्वाधिक कोयला उत्पादक दो राज्य कौन से है?

(A) झारखंड तथा ओडिशा
(B) झारखंड तथा छत्तीसगढ़
(C) छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश

13. भारत में कौन-सा राज्य 70% से अधिक कॉफी उत्पादन करता है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

14. जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र का उद्देश्य क्या है?

(A) वन्य भूमि के वनस्पतिजात और प्राणिजात का परिक्षण
(B) वन्य उत्पादों पर प्रयोग और विकास
(C) कृषि उत्पादों पर प्रयोग और विकास
(D) उपरोक्त सभी

15. सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है?

(A) मरुस्थल
(B) पर्वत
(C) महासागर
(D) वन