भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत का देशांतरीय विस्तार क्या है?

(A) 37° 17′ 35” उत्तर तथा 8°6’28” दक्षिण के ​बीच
(B) 37° 17′ 53” उत्तर तथा 8°4’28” दक्षिण के ​बीच
(C) 37° 17′ 53” उत्तर तथा 8°28” उत्तर के ​बीच
(D) 97°25′ पूर्व से 68°7′ पूर्व तक

2. ‘शिवालिक शैल’ समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र किसका उदाहरण है?

(A) मध्य भूमि स्थिति का
(B) अन्तरापर्वतीय स्थिति का
(C) गिरिपाद की स्थिति का
(D) अनुसमुद्री स्थिति का

3. दामोदर नदी कहां से निकलती है?

(A) तिब्बत से
(B) छोटानापुर के पठार से
(C) नैनीताल के पास से
(D) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से

4. भारत की तट रेखा कितनी लंबी है?

(A) 6,200​ किमी. लंबी
(B) 6,100 किमी. लंबी
(C) 5,858 किमी. लंबी
(D) 6,175 किमी. लंबी

5. राजस्थान राज्य की खेतड़ी बेल्ट किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) तांबा खनन
(B) सोना खनन
(C) अभ्रक खनन
(D) लौह-अयस्क खनन

6. रबड़ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन-सा है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध्र प्रदेश

7. किस राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में वन पाये जाते है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश

8. दो पारिस्थितिकी तंत्र के मध्य के संक्रमण क्षेत्र को क्या कहते हैं?

(A) बायोम
(B) बायोटोप
(C) ईकोटोन
(D) सिअर

9. द्रवित मैग्मा से बने शैल को क्या कहते हैं?

(A) आग्नेय
(B) अवसादी
(C) कायान्तरित
(D) इनमें से कोई नहीं

10. बड़े शिकारो की भूमि किसे कहा जाता है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) शीतोष्ण घास का मैदान
(B) उष्णकटिबन्धीय मानसून प्रदेश
(C) उष्ण रेगिस्तान प्रदेश
(D) उष्णकटिबंधीय सवाना प्रदेश

11. कौन-सी नदी अपने भ्रंश घाटी प्रवाह के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) चंबल
(B) दामोदर
(C) गण्डक
(D) रामगंगा

12. संवृद्धि की सीमा की अवधारणा का प्रतिपादन किसके किया?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) क्लब ऑफ रोम
(B) युनेस्को
(C) ब्रंटलैण्ड आयोग
(D) एजेण्डा 21

13. भारत में सबसे अधिक जैव-विविधता संपन्न क्षेत्र कौन सा है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) गंगा का मैदान
(B) ट्रांस हिमालय
(C) पश्चिमी घाट
(D) मध्य भारत

14. श्याम विवर क्या होता है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) हवाई जहाज की उड़ान का अभिलेखक
(B) सूर्य पर एक धब्बा
(C) अण्टार्टिका की एक जगह
(D) सिमट गया तारा

15. टेलीग्राफिक पठार किसका भाग है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) उत्तर अटलांटिक कटक का
(B) दक्षिण अटलांटिक कटक का
(C) हिंद महासागर कटक का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं