भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत में अधिकतम प्रतिशत वन क्षेत्र कहां है?

(A) अरुणाचल में
(B) हिमाचल में
(C) मिजोरम में
(D) नागालैंड में

2. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन सा है?

(A) माउन्ट एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) गॉडविन ऑस्टिन
(D) नंगा पर्वत

3. रेगुर मिट्टी सबसे ज्यादा कहां पायी जाती है?

(A) महाराष्ट्र में
(B) तमिलनाडु में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) झारखंड में

4. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट क्या कहलाते है?

(A) नीलगिरि पर्वत
(B) सह्याद्रि (Sahyadri)
(C) दक्कखन पठार (Deccan Plataeu)
(D) इनमें से कोई नहीं

5. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है?

(A) नर्मदा नदी
(B) सोन नदी
(C) गोदावरी नदी
(D) कावेरी नदी

6. गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

(A) वाराणसी
(B) पटना
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद

7. शिवसमुद्रम जलप्रपात कहाँ स्थित है?

(A) कावेरी नदी पर
(B) कृष्णा नदी पर
(C) गोदावरी नदी पर
(D) महानदी नदी पर

8. मानस नदी किस नदी की उपनदी है?

(A) गोदावरी नदी
(B) महानदी
(C) कृष्णा नदी
(D) ब्रह्मपुत्र नदी

9. बोडो निवासी (Inhabitants) कहां के है?

(A) गारो पहाड़ी के
(B) संथाल परगना के
(C) अमेजन बेसिन के
(D) मध्य प्रदेश के

10. रामेश्वरम कौन से प्रदेश में है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

11. पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते है?

(A) अनाईमुडी
(B) नीलगिरी
(C) मलयगिरी
(D) अन्नामलाई

12. कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है

(A) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु का
(B) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक का
(C) कर्नाटक एवं तमिलनाडु का
(D) तमिलनाडु एवं पांडिचेरी का

13. प्रायद्वीपीय पर्वत किससे निर्मित हुए?

(A) इयोजोइक महाकल्प में
(B) पेलियोजोइक महाकल्प में
(C) मीसोजोइक महाकल्प में
(D) केनोजोइक महाकल्प में

14. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी क्या कहलाती है?

(A) भाबर
(B) बांगर
(C) खादर
(D) खोण्डोलाइट

15. भारत का सबसे बड़ा हिमनद कौन सा है?

(A) कंचनजंघा
(B) रुन्डून
(C) गंगोत्री
(D) केदारनाथ