भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व कौन सा है?

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) मैंगनीज
(D) सिलिकॉन

2. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?

(A) 4.2 सेकेंड
(B) 4.8 सेकेंड
(C) 8.5 मिनट
(D) 3.6 घंटे

3. विश्व का वृहत्तम डेल्टा किससे निर्मित होता है?

(A) गंगा-ब्रह्मपुत्र द्वारा
(B) मिसीसिपी-मिसौरी द्वारा
(C) यांगटिसीक्यांग द्वारा
(D) ह्वांगहों द्वारा

4. कौनसे तारामंडल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं?

(A) सप्तऋषि
(B) मृग
(C) वृश्चिक
(D) वृष

5. पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई कितनी है?

(A) 10-20 किमी.
(B) 40-50 किमी.
(C) 70-80 किमी.
(D) 110-120 किमी.

6. पृथ्वी पर घने वन अधिकतर कहां मिलते हैं?

(A) विषुवत् रेखा के पास
(B) कर्क रेखा के पास
(C) मकर रेखा के पास
(D) ध्रुवों के पास

7. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक किसका उत्पादन करता है?

(A) चाय
(B) अनाज
(C) पेट्रोलियम
(D) पेट्रो-रसायन

8. भारत की मुख्य निर्यातक वस्तु क्या है?

(A) चमड़े का सामान
(B) कपड़े
(C) चाय
(D) चावल

9. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

10. भारत में सर्वाधिक उगाई जाने वाली फसल कौन सी है?

(A) मूंगफली
(B) ज्वार
(C) चावल
(D) गेंहू

11. भद्रावती लौह इस्पात केंद्र कहां है?

(A) भद्रावती नदी पर
(B) भद्रा नदी पर
(C) तुंग नदी पर
(D) तुंगभद्रा नदी पर

12. मार्मागाओ पत्तन कहां स्थित है?

(A) उड़ीसा में
(B) तमिलनाडु में
(C) गोवा में
(D) केरल में

13. मृदा संरक्षण क्या होता है

(A) बन्ध्य मृदा उर्वर मृदा में परिवर्तित होती है
(B) मृदा वातित होती है
(C) मृदा अपरदन होता है
(D) मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता है

14. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?

(A) सोन नदी
(B) कोसी नदी
(C) गंडक नदी
(D) मयूराक्षी नदी

15. लक्षद्वीप समूह में कितने द्वीप हैं?

(A) 17 द्वीप
(B) 27 द्वीप
(C) 37 द्वीप
(D) 47 द्वीप