भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

2. सारण सिंचाई नहर कहां से निकलती है?

(A) सोन से
(B) गंगा से
(C) कोसी से
(D) गंडक से (Saran)

3. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?

(A) 7 मार्च, 1950
(B) 15 अप्रैल, 1954
(C) 7 जुलाई, 1948
(D) 21 अगस्त, 1947

4. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

5. किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ ​परिवर्तित किया?

(A) पैंक (Panck)
(B) डेविस
(C) हट्टन
(D) दट्टन (Dutton)

6. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है?

(A) चन्द्रमा से
(B) समुद्र से
(C) सूर्य से
(D) हवा से

7. अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहां खीची जाती है?

(A) अफ्रीका से होकर
(B) एशिया से होकर
(C) प्रशान्त महासागर से होकर
(D) अटलांटिक महासागर से होकर

8. एस्किमो (Eskimo) कहाँ रहते हैं?

(A) कनाडा
(B) मंगोलिया
(C) मलाया
(D) श्रीलंका

9. पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं?

(A) भूमंडल (Lithosphere)
(B) जलकण (Water Vapour)
(C) वायुमंडल (Atmosphere)
(D) जलमंडल (Hydrosphere)

10. यूरेनस सूर्य का चारों ओर एक परिक्रमा में कितने वर्ष लेता है?

(A) 84 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 48 वर्ष

11. ‘Evening Star’ किस ग्रह को कहते हैं?

(A) मंगल (Mars)
(B) वृहस्पति (Jupiter)
(C) शुक्र (Venus)
(D) शनि (Saturn)

12. हमारे अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं?

(A) 87 तारामंडल
(B) 88 तारामंडल
(C) 89 तारामंडल
(D) 90 तारामंडल

13. पनामा नहर किसको किसको जोड़ता है?

(A) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(B) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर
(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(D) हिंद महासागर एवं प्रशान्त महासागर को

14. ग्रैन्ड कैन्यन (Grand Canyon) क्या है?

(A) एक खड्ड (Gorge)
(B) एक बड़ी तोप
(C) एक नदी
(D) एक पुरानी ​तोप

15. किसी स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता है?

(A) देशान्तर रेखा (Longitude)
(B) अक्षांश रेखा (Latitude)
(C) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(D) प्रधान मध्यान्ह रेखा