भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है?

(A) टिन
(B) चांदी
(C) सोना
(D) ग्रेफाइट

2. सागवान वन किस राज्य में पाये जाते है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) कर्नाटक

3. दामोदर किस नदी की सहायक नदी है?

(A) गंगा नदी
(B) हुगली नदी
(C) पद्मा नदी
(D) सुवर्ण रेखा

4. काली मिट्टी किसके उत्पादन के लिए उपर्युक्त होती है?

(A) कपास की फसल के लिए
(B) धान की फसल के लिए
(C) गन्ने की फसल के लिए
(D) गेहूं की फसल के लिए

5. लाल मिट्टी कहां पर पाई जाती है?

(A) छत्तीसगढ़ मैदान में
(B) सरयू पार मैदान में
(C) मालवा पठार में
(D) शिलांग पठार में

6. भारत का सबसे प्राचीनतम पर्वत कौन सा है?

(A) हिमालय
(B) विन्ध्याचल
(C) अरावली
(D) नीलगिरि

7. त​मिलनाडु में सर्वाधिक सूती वस्त्र के कारखाने कहां हैं?

(A) चेन्नई
(B) कोयम्बटूर
(C) मदुरै
(D) सलेम

8. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना का संबंध किससे है?

(A) महानगरों को जोड़ने वाला रेलमार्ग
(B) प्रमुख वायु मार्ग
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(D) स्वर्ण व्यापार का मार्ग

9. झारखंड में कोयला की खाने कहां स्थित है?

(A) झरिया में
(B) जमशेदपुर में
(C) रांची में
(D) लोहारदगा में

10. द्वितीय हरित क्रांति का संबंध किससे है?

(A) अधिक उपज देने वाले बीजों से
(B) गेहूं के उत्पादन से
(C) चावल के उत्पादन से
(D) जैव-प्रौद्योगिकी के प्रयोग से

11. कोर उद्योग (Core Industries) क्या है?

(A) विद्युत
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम पदार्थ
(D) परमाणु ऊर्जा

12. कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है?

(A) एल्युमिनियम उद्योग
(B) तांबा उद्योग
(C) इस्पात उद्योग
(D) रसायन उद्योग

13. भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 91,287 किमी.
(B) 100,287 किमी.
(C) 111,236 किमी
(D) 131,326 किमी

14. भारत का सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश

15. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(A) नर्मदा पर
(B) महानदी पर
(C) गोदावरी पर
(D) चम्बल पर