भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. तकला मकान मरुस्थल कहाँ स्थित है?

(A) कजाकिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) उज्बेकिस्तान
(D) चीन

2. सौर विकिरण किस परास में दिखता है?

(A) 100-400 mm
(B) 400-780 mm
(C) 740-10000 mm
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. अरब सागर के पानी का औसत खारा पानी कितना है?

(A) 25 ppt
(B) 35 ppt
(C) 45 ppt
(D) 55 ppt

4. सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत क्या है?

(A) नदियां
(B) भूमि
(C) पवन
(D) ज्वालामुखी से नि:सृत राख

5. नाइनटी ईस्ट रिज कहां पर स्थित है?

(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) आन्ध्र महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

6. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

(A) नील
(B) अमेजन
(C) मिसीसिपी
(D) गंगा

7. दक्षिण गंगोत्री कहाँ स्थित है?

(A) उत्तराखंड में
(B) आर्कटिक में
(C) हिमालय में
(D) अंटार्कटिका में

8. ग्रेट बैरियर रीफ के समीप क्या स्थित है?

(A) दक्षिण अमेरिका
(B) यूरोप
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अफ्रीका

9. सबसे छोटा दिन कब होता है?

(A) 22 दिसंबर
(B) 23 सितंबर
(C) 23 जून
(D) 23 अप्रैल

10. महासागर में ऊँची जल तरंगें कैसे उत्पन्न होती है?

(A) भूकंप से
(B) सूर्य से
(C) तारों से
(D) चन्द्रमा से

11. एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात ‘सिसे’ ‘हुण्डु’ कहां है?

(A) रांची
(B) हजारीबाग
(C) जमशेदपुर
(D) बोधगया

12. विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं?

(A) प्राचीन मोड़दार पर्वत
(B) नवीन मोड़दार पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत

13. पिग्मी कहाँ के निवासी हैं?

(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिणी अमेरिका

14. इंदिरा गांधी नहर कहाँ से निकलती है?

(A) रावी
(B) व्यास
(C) सतलुज
(D) चम्बल

15. नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर स्थित है?

(A) महानदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) नर्मदा नदी