भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. बरमूडा त्रिभुज कहाँ अवस्थित है?

(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(B) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में
(C) उत्तरी प्रशान्त महासागर में
(D) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में

2. ओजोन परत कहाँ स्थित है?

(A) क्षोभमण्डल में
(B) क्षोभसीमा में
(C) समतापमण्डल में
(D) प्रकाशमण्डल में

3. वायुमंडल में ओजोन परत किससे रक्षा करती है?

(A) वर्षा करती है
(B) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(C) पराबैंगनी विकिरण से
(D) वायुमण्डल में ऑक्सीजन उत्पन्न करती है

4. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है?

(A) आटाकामा
(B) कोलोरेडो
(C) कालाहारी
(D) थार

5. उच्चतम लवणता कहाँ पाई जाती है?

(A) मृत सागर में
(B) लाल सागर में
(C) महान् साल्ट झील सं. रा. अमरीका में
(D) झील वान-टर्की में

6. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कहाँ है?

(A) कालाहारी
(B) गोबी
(C) सहारा
(D) थार

7. सवाना घास का मैदान कहाँ है?

(A) अफ्रीका में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) यूरोप में
(D) उत्तरी अमेरिका में

8. विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?

(A) अंटार्कटिक
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया

9. स्वेज नहर किन दो सागरों को मिलती है?

(A) अरब सागर – काला सागर
(B) भूमध्य सागर – लाल सागर
(C) काला सागर – लाल सागर
(D) हिन्द महासागर – लाल सागर

10. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं?

(A) पछुआ हवाएं
(B) व्यापारिक पवनें
(C) मानसून पवनें
(D) समुद्री पवनें

11. महासागरों में ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के क्या कारण है?

(A) सूर्य के प्रभाव से
(B) पृथ्वी की घूर्णन गति से
(C) सूर्य और चन्द्रमा के संयुक्त प्रभाव से
(D) गुरुत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल से

12. पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह कौन सा है?

(A) चन्द्रमा ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) मंगल ग्रह
(D) बुध ग्रह

13. वलित पर्वत का निर्माण कितने मिलियन वर्ष हुआ था?

(A) 400
(B) 320
(C) 220
(D) 30

14. विश्व का कहवा पत्तन किसे कहते हैं?

(A) साओ पाउलो
(B) सेन्टोस
(C) रियो-डि-जेनेरियो
(D) ब्यूनस आयर्स

15. महाद्वीप अलग कैसे हुए?

(A) ज्वालामुखी फूटने से
(B) विवर्तनिक क्रिया से
(C) चट्टानों के वलन और भ्रंशन से
(D) उपर्युक्त सभी