भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन सा है?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) पृथ्वी

2. आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है?

(A) 5 करोड़ वर्ष
(B) 10 करोड़ वर्ष
(C) 20 करोड़ वर्ष
(D) 25 करोड़ वर्ष

3. मौनालोआ (Mauna Loa) किसका उदाहरण है?

(A) सक्रिय ज्वालामुखी का
(B) प्रसुप्त ज्वालामुखी का
(C) निर्वपित ज्वालामुखी का
(D) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का

4. ‘टिन’ कहाँ मिलती है?

(A) प्लासर निक्षेपों से
(B) कायान्तरित शैलों से
(C) अल्पसिलिक आग्नेय शैलों से
(D) उपरोक्त सभी से

5. समुद्र तल पर पृथ्वी के केंद्र के सबसे निकट स्थान कौन सा है?

(A) उत्तरी ध्रुव
(B) मकर रेखा
(C) कर्क रेखा
(D) भूमध्य रेखा

6. ब्लू मून परिघटना कब होती है?

(A) जब एक ही माह में दो पूर्णिया हों
(B) जब एक कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएं हों
(C) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएं हों
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं

7. रिंग्स ऑफ़ फायर (Rings of Fire) किससे संबंधित है?

(A) भूकंप से
(B) ज्वालामुखी से
(C) प्रशांत महासागर से
(D) उपुर्यक्त सभी से

8. ओजोन परत मुख्यत: कहाँ स्थित रहती है?

(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर

9. किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वां ग्रह के नाम से जाना जाता है?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) प्लूटो

10. किस दिन दोनों गोलार्द्धों में दिन और रात बराबर होते हैं?

(A) 21 जून
(B) 22 दिसंबर
(C) 21 मार्च और 23 सितंबर
(D) 21 जून एवं 22 दिसंबर

11. कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?

(A) प्लूटो
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) शनि

12. विश्व का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है?

(A) हैलिफैक्स
(B) शिकागो
(C) सियाचिन
(D) बर्खोयांस्क

13. संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग कौन-सा है?

(A) हिन्द महासागर
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(C) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर
(D) प्रशान्त महासागर

14. कौन सी नदी भ्रंश घाटी से बहती है?

(A) अमेजन
(B) सिंधु
(C) वोल्गा
(D) राइन

15. लवणता की सर्वाधिक मात्रा में किसमें पाई जाती है?

(A) बाल्टिक सागर में
(B) श्याम सागर में
(C) मृत सागर में
(D) लाल सागर में