भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. चंबल नदी का पुराना नाम क्या है?

(A) विपाशा
(B) चरमवाती
(C) मंदाकिनी
(D) भागीरथी

2. घाघरा नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) दृषद्वती
(B) आस्किनी
(C) वितस्ता
(D) कर्नाली

3. गंगा नदी का प्राचीन नाम क्या था?

(A) अरुणा
(B) सागरमती
(C) भागीरथी
(D) कौसिका

4. सतलुज नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) विपाशा
(B) शतुद्रि
(C) मंदाकिनी
(D) भागीरथी

5. व्यास नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) विपाशा
(B) आस्किनी
(C) वितस्ता
(D) पुरुष्णी

6. रावी नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) पुरुष्णी
(B) सागरमती
(C) प्लक्षवती नदी
(D) कौसिका

7. झेलम नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) वितस्ता
(B) चरमवाती
(C) नमाडे
(D) दिहंग; त्सांगपो

8. चिनाब नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) आस्किनी
(B) शतुद्रि
(C) मंदाकिनी
(D) भागीरथी

9. झेलम नदी का पुराना नाम क्या है?
Question Asked : NDA & NA Exam 2019

(A) तिस्ता
(B) वितस्ता
(C) तुंगभद्रा
(D) भरतपूझा

10. ‘वितस्ता’ किस नदी का प्राचीन नाम है?
Question Asked : NDA & NA Exam 2019

(A) तिस्ता
(B) झेलम
(C) तुंगभद्रा
(D) भरतपूझा

11. भारत की पहली जूट मिल कहां स्थापित हुई?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant Exam 2020

(A) इलाहाबाद
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर

12. एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant Exam 2020

(A) खारी-बावली – नई दिल्ली
(B) बापू बाजार – जयपुर
(C) लाल दरवाजा मार्केट – अहमदाबाद
(D) कोयमबेडु – चेन्नई

13. पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है?

(A) 5300 किलोमीटर
(B) 6371 किलोमीटर
(C) 10,000 किलोमीटर
(D) 8,330 किलोमीटर

14. सूर्य का द्रव्यमान किससे बना होता है?

(A) 90 प्रतिशत नाइट्रोजन से
(B) 25 प्रतिशत ऑक्सीजन से
(C) 88.8 प्रतिशत नाइट्रोजन से
(D) 0.97 प्रतिशत ऑक्सीजन से

15. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन है?

(A) कोटोपैक्सी
(B) फ्यूजीयामा
(C) किलायू
(D) वेसुवियस