भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. सूर्य चंद्रमा से कितना बड़ा है?

(A) 110 गुना बड़ा
(B) 250 गुना बड़ा
(C) 325 गुना बड़ा
(D) 400 गुना बड़ा

2. सूर्य पृथ्वी से कितना बड़ा है?

(A) 50 गुना बड़ा
(B) 79 गुना बड़ा
(C) 100 गुना बड़ा
(D) 109 गुना बड़ा

3. मारकंडा नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) दृषद्वती
(B) आस्किनी
(C) वितस्ता
(D) अरुणा

4. इंद्रावती नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) कर्नाली
(B) चरमवाती
(C) नमाडे
(D) मंदाकिनी

5. घग्गर नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) दृषद्वती
(B) आस्किनी
(C) वितस्ता
(D) पुरुष्णी

6. मानस में सुरसरि किस नदी का नाम है?

(A) कर्नाली
(B) चरमवाती
(C) गंगा
(D) दिहंग; त्सांगपो

7. भारत की बेमेल नदी का नाम क्या है?

(A) विपाशा
(B) तापी
(C) मंदाकिनी
(D) भागीरथी

8. भारत की अनुपपन्न नदी का नाम क्या है?

(A) विपाशा
(B) तापी
(C) मंदाकिनी
(D) भागीरथी

9. यमुना नदी का वैदिक नाम क्या है?

(A) सरस्वती
(B) सागरमती
(C) प्लक्षवती नदी
(D) कौसिका

10. मेघना किस नदी का नाम है?

(A) कर्नाली
(B) चरमवाती
(C) नमाडे
(D) गंगा नदी

11. दमन गंगा किस नदी का प्राचीन नाम है?

(A) ताप्ती नदी
(B) आस्किनी
(C) वितस्ता
(D) पुरुष्णी

12. कोसी नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) अरुणा
(B) सागरमती
(C) प्लक्षवती नदी
(D) कौसिका

13. लूनी नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) सागरमती
(B) शतुद्रि
(C) मंदाकिनी
(D) भागीरथी

14. ब्रह्मपुत्र नदी का प्राचीन नाम क्या था?

(A) अरुणा
(B) सागरमती
(C) प्लक्षवती नदी
(D) दिहंग; त्सांगपो

15. नर्मदा नदी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) कर्नाली
(B) चरमवाती
(C) नमाडे
(D) दिहंग; त्सांगपो