भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत में उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) राजस्थान
(B) दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उपयुक्त सभी जगह

2. उष्णकटिबंधीय घास के मैदान किस नाम से जाने जाते हैं?

(A) प्रेवरी
(B) सवाना
(C) स्टैपी
(D) इनमें से कोई नहीं

3. मानसूनी वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) चीन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) उपयुक्त सभी जगह

4. सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) उत्तरी अमेरिका
(B) भारत
(C) मलेशिया
(D) उपयुक्त सभी जगह

5. पत्थर की मस्जिद कहाँ स्थित है?

(A) पटना
(B) हैदराबाद
(C) आगरा
(D) ​कोलकता

6. मोती मस्जिद कहाँ स्थित है?

(A) आगरा
(B) हैदराबाद
(C) पटना
(D) ​कोलकता

7. टीपू सुल्तान मस्जिद कहाँ स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) पटना
(D) ​कोलकता

8. अदीना मस्जिद कहाँ स्थित है?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ​पश्चिम बंगाल

9. अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ​पश्चिम बंगाल

10. बादशाही मस्जिद कहाँ पर स्थित है?

(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल

11. भारत में सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(B) मॉनसून जलवायुवीय क्षेत्र
(C) मरु क्षेत्र
(D) भूमध्यसागरीय क्षेत्र

12. अरुण ग्रह की खोज किसने की थी?

(A) 17 उपग्रह
(B) 20 उपग्रह
(C) विलियम हर्शेल
(D) 37 उपग्रह

13. अरुण ग्रह के कितने उपग्रह है?

(A) 17 उपग्रह
(B) 20 उपग्रह
(C) 27 उपग्रह
(D) 37 उपग्रह

14. बृहस्पति ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है?

(A) कैलिस्टो
(B) इयो
(C) गैनीमिड
(D) यूरोपा

15. पृथ्वी से चंद्रमा कितना बड़ा है?

(A) एक तिहाई
(B) एक चौथाई
(C) आधा
(D) बड़ा नहीं बल्कि छोटा है