भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. गुजरात में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) मांडोवी नदी
(B) साबरमती नदी
(C) काली नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

2. गयाजी में कौन सी नदी है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) गोदावरी नदी
(B) कावेरी नदी
(C) फल्गु नदी
(D) बेतवा नदी

3. कौन सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) गोदावरी नदी
(B) कावेरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) बेतवा नदी

4. कौन सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) लिंपोपो नदी
(B) नील नदी
(C) माही नदी
(D) कांगो नदी

5. अयोध्या में कौन सी नदी है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) गोदावरी नदी
(B) क्षिप्रा नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) सरयू नदी

6. उज्जैन में कौन सी नदी बहती है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) गोदावरी नदी
(B) क्षिप्रा नदी या शिप्रा नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) महानदी

7. भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) ​गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

8. भारत का कौन सा राज्य अधिकतम राज्य सीमाओं को छूता है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) ​हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

9. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में कितना समय लगता है?

(A) लगभग 30 दिन
(B) लगभग 45 दिन
(C) लगभग 60 दिन
(D) लगभग 100 दिन

10. देशांतर रेखा की संख्या कितनी होती है?

(A) 181
(B) 260
(C) 360
(D) 380

11. सबसे बड़ी अक्षांश रेखा कौन सी है?

(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

12. अक्षांश रेखाओं की संख्या कितनी है?

(A) 175
(B) 179
(C) 180
(D) 181

13. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से गुजरती है?
Question Asked : Delhi Police CAPF and Assistant Sub Inspector Exam 2018

(A) पांच राज्यों में से
(B) छ: राज्यों में से
(C) सात राज्यों में से
(D) आठ राज्यों में से

14. भारत में पर्वतीय वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) राजस्थान में
(B) गुजरात में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) असम से कश्मीर तक

15. भारत में डेल्टाई वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) राजस्थान में
(B) गंगा-ब्रह्मपुत्र नदियों के डेल्टाओं में
(C) गुजरात में
(D) मध्य प्रदेश में