भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. कर्नाटक में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) काली सिन्ध नदी
(B) घाटप्रभा नदी
(C) सतलुज नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

2. गोवा में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) कोसी नदी
(B) बेतुल नदी
(C) घाघरा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

3. असम में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) ताप्‍ती नदी
(B) सुबनसिरी नदी
(C) गंडक नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

4. अरुणाचल प्रदेश में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) मानस नदी
(B) दिबांग नदी
(C) तुंगभद्रा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

5. आंध्र प्रदेश में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) तीस्ता नदी
(B) गोदावरी नदी
(C) पेरियार नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

6. उत्तर प्रदेश में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) कोयना नदी
(B) घाघरा नदी
(C) हुगली नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

7. राजस्थान में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) सरस्वती नदी
(B) घग्घर नदी
(C) यमुना नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

8. मध्य प्रदेश में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) नर्मदा नदी
(B) सतलुज नदी
(C) घाघरा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

9. हिमाचल प्रदेश में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) कावेरी नदी
(B) चेनाब नदी
(C) गोदावरी नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

10. हरियाणा में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) ब्रह्मपुत्र नदी
(B) कृष्णावती नदी
(C) चिनाब नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

11. छत्तीसगढ़ में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) महानदी
(B) शरावती नदी
(C) अलकनंदा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

12. बिहार में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) सरयू नदी
(B) घाघरा नदी
(C) भागीरथी नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

13. पंजाब में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) चंबल नदी
(B) रावी नदी
(C) झेलम नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

14. महाराष्ट्र में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) सिंध नदी
(B) कृष्णा नदी
(C) बेतवा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

15. जम्मू-कश्मीर में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) जुवारी नदी
(B) चेनाब नदी
(C) सोन नदी
(D) इनमें से कोई नहीं