भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया?

(A) वर्ष 2004
(B) वर्ष 2008
(C) वर्ष 2014
(D) वर्ष 2016

2. मांद और महानदी के संगम पर कौन सा धार्मिक स्थल है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) डिडिनेश्वरी देवी
(B) अंगारमोती
(C) चंद्रहासिनी देवी
(D) महामाया

3. बकिंघम नहर कहाँ स्थित है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) कलिंग तट पर
(B) मालाबार तट पर
(C) कोरोमंडल तट पर
(D) कच्छ तट पर

4. शांत घाटी किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) असम

5. चेरापूंजी कहां पर स्थित है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) नागा पहाड़ियां
(B) गारो पहाड़ियां
(C) खासी पहाड़ियां
(D) मिकिर पहाड़ियां

6. छत्तीसगढ़ के कितने जिले आकांक्षीय जिलों के रूप में चुने गए?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) 08 जिलें
(B) 09 जिलें
(C) 10 जिलें
(D) 11 जिलें

7. भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क कौन सा है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क
(B) हैमिस राष्ट्रीय पार्क
(C) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(D) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क

8. गौरलाटा चोटी किस पाट में स्थित है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) सामरीपाट
(B) मैनपाट
(C) जशपुरपाट
(D) जारंगपाट

9. अमृत धारा जलप्रपात किस नदी पर है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) मनियारी नदी
(B) महानदी
(C) इंद्रावती नदी
(D) हसदो नदी

10. छत्तीसगढ़ में वनों की स्थिति भारत में किस क्रम पर है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) पांचवां स्थान
(B) चौथा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) दूसरा स्थान

11. छत्तीसगढ़ में किस ​खनिज का भंडार देश में सर्वाधिक है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) कोयला
(B) लौह-अयस्क
(C) टिन अयस्क
(D) चूना पत्थर

12. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बॉक्साइट खनिज उपलब्ध है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) कोंडागांव
(D) धमतरी

13. त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर कहां स्थित है?

(A) बाड़मेर
(B) बाराँ
(C) डूँगरपुर
(D) बाँसवाड़ा

14. बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) पिलानी में
(B) सरदारशहर में
(C) लक्ष्मणगढ़ में
(D) लाडनूँ में

15. राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

(A) आविकानगर (टोंक)
(B) पथमेड़ा (जालौर)
(C) बस्सी (जयपुर)
(D) जोड़बीड़ (बीकानेर)