भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. राजस्थान में कितने वन मंडल है?

(A) 10 वन मंडल
(B) 12 वन मंडल
(C) 15 वन मंडल
(D) 20 वन मंडल

2. कावेरी नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) तिब्बत से
(B) वरुणनाथ पहाड़ी से
(C) नैनीताल के पास से
(D) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से

3. वैगई नदी कहां से निकलती है?

(A) तिब्बत से
(B) वरुणनाथ पहाड़ी से
(C) नैनीताल के पास से
(D) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से

4. अर्थ ऑवर 2020 में कब मनाया गया?

(A) 24 मार्च
(B) 28 मार्च
(C) 20 मार्च
(D) 25 मार्च

5. अर्थ ओवरशूट डे 2019 में कब मनाया गया?

(A) 20 जुलाई 2019
(B) 29 जुलाई 2019
(C) 31 जुलाई 2019
(D) 29 अगस्त 2019

6. देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) महाराष्ट्र

7. भारत की सबसे कम सीमा किस देश से लगती हैं?

(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल

8. चीन की सीमा कितने देशों से लगती है?

(A) 10 देशों से
(B) 11 देशों से
(C) 14 देशों से
(D) 24 देशों से

9. भारत की सर्वाधिक सीमा किस देश से लगती हैं?

(A) नेपाल
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश

10. भारतीय जनसंचार संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) मुबंई में
(B) कोलकाता में
(C) इलाहाबाद में
(D) नई दिल्ली में

11. 100% सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

(A) अंडमान-निकोबार
(B) चंडीगढ़
(C) दीव
(D) पुडुचेरी

12. राजस्थान में सर्वाधिक तांबा कहां पाया जाता है?

(A) उदयपुर में
(B) झुंझुनू में
(C) जयपुर में
(D) अजमेर में

13. राजस्थान का कौनसा जिला मैंगनीज खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(A) जोधपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) झुंझुनूं
(D) अजमेर

14. राजस्थान का नमक उत्पादन में कौन सा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

15. पालघाट दर्रा किस राज्य में है?

(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) आंध प्रदेश
(D) कर्नाटक