भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. यमुना नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 1,376 किमी
(B) 640 किमी
(C) 425 किमी
(D) 1050 किमी

2. गंगा नदी कहां से निकलती है और कहां जाती है?

(A) यमुनोत्री हिमनद से अलकनंदा नदी तक
(B) लघु हिमालय श्रेणी से पिथौरागढ़ तक
(C) गंगोत्री ग्लेशियर से अलकनंदा नदी तक
(D) अमरकंटक पहाड़ी से गंगा तक

3. उत्तरी-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है?

(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा

4. वातावरण में सबसे क्रियाशील पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है?

(A) रेगिस्तान
(B) खुला समुद्र
(C) खाड़ी (एस्चुअरी)
(D) टुण्ड्रा

5. न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन सा है?
Question Asked : CRPF/Delhi Police Sub-inspector Exam 2019

(A) बर्फानी तूफान
(B) भूकंप
(C) ज्‍वालामुखी विस्फोट
(D) बिजली की चमक

6. ‘मूर्खों का सोना’ किस खनिज को कहा जाता है?
Question Asked : CRPF/Delhi Police Sub-inspector Exam 2019

(A) मैग्नेटाइट
(B) क्वार्ट्ज
(C) पाइराइट
(D) फ्लोराइट

7. भारत द्वारा भूमि क्षरण तटस्थता प्राप्त करने का लक्ष्य कब तक रखा गया है?
Question Asked : UPPSC Exam 2019

(A) 2025 तक
(B) 2030 तक
(C) 2035 तक
(D) 2040 तक

8. किस नदी की घाटी गहरी खंड भूमि के लिए विख्यात है?
Question Asked : Madhya Pradesh PSC Exam 2019

(A) नर्मदा नदी
(B) सोन नदी
(C) चंबल नदी
(D) ताप्ती नदी

9. रात्रि में चमकने वाले पिंडों को किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2020 Tier-1

(A) खगोलीय पिंड
(B) उल्कापिंड
(C) तारामंडल
(D) क्षुद्रग्रह (ऐस्टेराइड्स)

10. सबसे बड़ा डेल्टा कौन सी नदी बनाती है?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कृष्णा
(D) कावेरी

11. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सी नदी बनाती है?

(A) छांग हो
(B) नील
(C) इरावती
(D) पिसीसिप्टी

12. झेलम नदी का प्राचीन नाम क्या था?

(A) आस्किनी
(B) वितस्ता
(C) विपाशा
(D) कुभु

13. कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) सिक्किम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू कश्मीर

14. कंचनजंगा किन देशों की सीमा के बीच स्थित है?

(A) भारत और चीन
(B) भारत और नेपाल
(C) भारत और भूटान
(D) भारत और तिब्बत

15. राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है?

(A) बांसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) चुरू