भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) दोदाबेटा
(B) मुलयानगिरि
(C) कलसूबी
(D) अन्नामुडी

2. भारत की सीमा सबसे कम किस देश से लगती है?

(A) अफगानिस्तान
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल

3. ग्रह में कौन आकार में सबसे बड़ा है?

(A) शुक्र
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध

4. भारत की क्रेटर झील का क्या नाम है?

(A) लोनार
(B) सांभर
(C) चिल्का
(D) वेंबनाद

5. भारत के राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौन से है?
Question Asked : MPPSC Pre 2015

(A) राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात
(C) राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
(D) , उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात

6. भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु कौन सा है?
Question Asked : MPPSC Pre 2015

(A) 68°7′ पश्चिम, गुजरात में
(B) 68°7′ पश्चिम, राजस्थान में
(C) 68°7′ पूर्व, गुजरात में
(D) 68°7′ पूर्व, राजस्थान में

7. उदगार के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं?

(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(B) चार प्रकार के
(C) पांच प्रकार के

8. विसुवियस कौन सा ज्वालामुखी है?

(A) मृत ज्वालामुखी
(B) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(B) सक्रिय ज्वालामुखी
(C) इनमें से कोई नहीं

9. विसुवियस ज्वालामुखी कहाँ है?

(A) म्यांमार
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) ईरान
(D)इटली

10. प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?

(A) पोपा (म्यांमार)
(B) विसुवियस (इटली)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) विसुवियस (इटली)

11. सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?

(A) पोपा (म्यांमार)
(B) किलीमंजारो (अफ़्रीका)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) एटना (इटली)

12. विश्व को शांत ज्वालामुखी कौन सा है?

(A) पोपा (म्यांमार)
(B) किलीमंजारो (अफ़्रीका)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) उपयुक्त सभी

13. पृथ्वी पर ज्वालामुखी निकलने का क्या कारण है?

(A) प्लेट विवर्तनिकी
(B) कमजोर भू-पटल का होना
(C) गैसों की उत्पत्ति
(D) उपयुक्त सभी

14. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन सी गैस निकलती है?

(A) जल वाष्प
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन फ्लोराइड

15. विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?

(A) मैक्सिको
(B) ईरान
(C) ओसाका
(D) हवाई