भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) अमरीका
(B) भारत
(C) बेराइट
(D) जापान

2. बेरियम धातु किससे प्राप्त की जाती है?

(A) लिग्नाइट
(B) क्रोमाइट
(C) बेराइट
(D) ताँबा

3. देश में तांबे का कुल कितना भंडार है?

(A) 10015 हजार टन
(B) 12110 हजार टन
(C) 15115 हजार टन
(D) 12005 हजार टन

4. भारत का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक राज्य कौन है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) झारखंड

5. बॉक्साइट किसका अयस्क है?

(A) सोडियम
(B) लोहा
(C) एलुमिनियम
(D) कॉपर

6. बाणगंगा नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) बैराठ की पहाड़ियों से
(B) जनापाव पहाड़ी से
(C) गोमत ताल से
(D) मुस्टोंग हिमनद से

7. राजस्थान की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

(A) बनास नदी
(B) चंबल नदी
(C) घग्घर नदी
(D) लूणी नदी

8. राजस्थान में चंबल नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 153 किमी.
(B) 322 किमी.
(C) 495 किमी.
(D) 576 किमी.

9. बनास नदी की सहायक नदियां कौन-कौन सी है?

(A) कोठारी, खारी
(B) बेड़च, गम्भीरी, मानसी
(C) मेनाल, डाई, ढूँढ तथा मोरेल
(D) उपयुक्त सभी

10. चंबल नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) जनापाव पहाड़ी से
(B) मुस्टोंग हिमनद से
(C) गोमत ताल से
(D) यमुनोत्री हिमनद से

11. गंडक नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) गोमत ताल से
(B) मुस्टोंग हिमनद से
(C) गंगोत्री ग्लेशियर से
(D) यमुनोत्री हिमनद से

12. गोमती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

(A) यमुनोत्री हिमनद से
(B) गोमत ताल से
(C) गंगोत्री ग्लेशियर से
(D) मापचा चंगों हिमनद से

13. राप्ती नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 600 किलोमीटर
(B) 640 किलोमीटर
(C) 750 किलोमीटर
(D) 800 किलोमीटर

14. घाघरा नदी का उदगम स्थल कहाँ है?

(A) यमुनोत्री हिमनद से
(B) मापचा चंगों हिमनद से
(C) गंगोत्री ग्लेशियर से
(D) अमरकंटक पहाड़ी से

15. काली नदी किसकी सहायक नदी है?

(A) राप्ती नदी
(B) चंबल नदी
(C) गंगा नदी
(D) यमुना नदी