भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. निकल (Nickel) धातु क्या है?

(A) खनिज
(B) रसायन
(C) संक्रमण धातु
(D) तत्व

2. भारत में अभ्रक कहाँ पाया जाता है?

(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उपयुक्त सभी जगहों पर

3. मैगनीज उत्पादन में प्रथम राज्य कौन सा है?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा

4. चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?

(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल
(A) उपयुक्त सभी जगह

5. सीसा-जस्ता के खनन क्षेत्र कहां है?

(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल
(A) उपयुक्त सभी जगह

6. भारत में सबसे ज्यादा लोहा कहाँ पाया जाता है?

(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

7. इल्मेनाइट खनिज के भंडार कहां है?

(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) उपयुक्त सभी जगह

8. ग्रेफाइट किसका उदाहरण है?

(A) रूपांतरित चट्टान
(B) लौह खनिज
(C) कार्बन
(D) अवसादी चट्टान

9. जिप्सम का रासायनिक नाम क्या है?

(A) लैड सल्फाइड
(B) आयरन सल्फाइड
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) कैल्शियम कार्बोनेट

10. डोलोमाइट किसका अयस्क है?

(A) सोडियम
(B) एलुमिनियम
(C) मैग्नीशियम
(D) कॉपर

11. सोने की खान कहां पर है?

(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उपयुक्त सभी जगहों पर

12. हीरा का अपवर्तनांक कितना होता है?

(A) 1.77 है
(B) 1.47 है
(C) 1.44 है
(D) 2.42 है

13. तांबा उत्पादन में प्रथम राज्य कौन सा है?

(A) डोलोमाइट
(B) ग्रेफाइट
(C) क्रोमियम धातु
(D) जिप्सम

14. क्रोमाइट किसका अयस्क है?

(A) डोलोमाइट
(B) ग्रेफाइट
(C) क्रोमियम धातु
(D) जिप्सम

15. सबसे अच्छी किस्म का कोयला कौन सा है?

(A) बिटुमिनस (Bituminous)
(B) लिग्नाइट (Lignite)
(C) एंथ्रेसाइट(Anthracite)
(D) पीट (Peat)