भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. राजस्थान में वर्षा ऋतु कब से कब रहती है?

(A) अक्टूबर से फरवरी तक
(B) मार्च से मध्य जून तक
(C) मध्य जून से सितंबर तक
(D) इनमें से कोई नहीं

2. ग्वादर बंदरगाह किस देश में स्थित है?
Question Asked : APF Exam, 2019

(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) भारत
(D) श्रीलंका

3. लघु जलविद्युत परियोजना किसे कहा जाता है?

(A) 15 मेगावाट तक
(B) 20 मेगावाट तक
(C) 25 मेगावाट तक
(D) 500 मेगावाट तक

4. भूतापीय ऊर्जा का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) Opt.Geog. 2008

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) यूनाइटेड किंगडम

5. भारत में भूतापीय ऊर्जा संयंत्र कहां स्थित है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) झारखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

6. भारत का प्रथम बायोगैस संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ?

(A) पिलानी
(B) जयपुर
(C) आगरा
(D) दिल्ली

7. पवन ऊर्जा उत्पादन में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) प्रथम स्थान
(B) द्वितीय स्थान
(C) तृतीय स्थान
(D) चौथा स्थान

8. विश्व की सबसे बड़ी सौर वाष्प प्रणाली कहाँ स्थापित है?

(A) माउंट थुलियर
(B) मणिकर्ण
(C) माउंट आबू
(D) माउंट सारामाटी

9. भारत में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 1 मार्च 1948
(B) 3 अगस्त 1954
(C) 1 मार्च 1958
(D) 3 सितंबर 1954

10. भारत में खनिज तेल उत्पादक राज्य कौन-कौन से हैं?

(A) असम
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उपयुक्त सभी

11. कायनाईट व सिलिमेनाइट धातु क्या है?

(A) संक्रमण धातु
(B) रसायन
(C) ऊष्मासह धातु
(D) तत्व

12. मैग्नेसाइट उत्पादन में प्रथम राज्य कौन सा है?

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) उत्तराखंड
(D) तमिलनाडु

13. टंगस्टन किसका मिश्रण है?

(A) तांबा और जस्ता
(B) कॉपर और तांबा
(C) निखिल और कॉपर
(D) जस्ता और निखिल

14. रॉक फास्फेट की खान कहां पर स्थित है?

(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर

15. फास्फेट खनिज कहां पाई जाती है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखंड
(D) उपयुक्त सभी जगह