भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. बर्लिन किसकी राजधानी है?

(A) ब्राजील
(B) जर्मनी
(C) स्पेन
(D) फ्रांस

2. उत्तर प्रदेश में पहला तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र किस बांध पर बना है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) माताटिला बांध
(B) राजघाट बांध
(C) धनरौल बांध
(D) रिहंद बांध

3. माही नदी का उद्गम स्थल कहाँ से है?

(A) विंध्याचल की पहाड़यों
(B) अरावली की श्रेणियों
(C) खंभात की खाड़ी
(D) विराटनगर की पहाड़ियाँ

4. लूनी नदी का उदगम स्थल कहाँ से है?

(A) मध्य प्रदेश में महू की पहाड़ियों
(B) अरावली की श्रेणियों
(C) खंभात की खाड़ी
(D) विराटनगर की पहाड़ियाँ

5. लूनी नदी की सहायक नदियाँ कौन कौन सी है?

(A) लीलड़ी नदी
(B) मीठड़ी नदी
(C) जवाई नदी
(D) उपयुक्त सभी

6. चंबल नदी पर कौन-कौन से बांध है?

(A) गाँधी सागर बाँध
(B) जवाहर सागर बाँध
(C) राणा प्रताप सागर बाँध
(D) उपयुक्त सभी

7. राजस्थान का सबसे उपजाऊ भाग कौन सा है?

(A) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(B) दक्षिणी-पूर्वी पठारी क्षेत्र
(C) पूर्वी मैदानी भाग
(D) उपर्युक्त सभी

8. राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 505 किलोमीटर
(B) 550 किलोमीटर
(C) 590 किलोमीटर
(D) 692 किलोमीटर

9. अरावली पर्वतमाला की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 592 किलोमीटर
(B) 629 किलोमीटर
(C) 692 किलोमीटर
(D) 792 किलोमीटर

10. उत्तरी अरावली की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?

(A) तारागढ़
(B) रघुनाथगढ़
(C) गुरुशिखर
(D) बाबाई

11. मध्य अरावली की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?

(A) गोरम जी
(B) तारागढ़
(C) गुरुशिखर
(D) बाबाई

12. अरावली का सबसे कम विस्तार किस जिले में है?

(A) डूंगरपुर
(B) अजमेर
(C) बांसवाडा
(D) उदयपुर

13. अरावली का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?

(A) डूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) बांसवाडा
(D) अजमेर

14. राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु कब से कब तक रहती है?

(A) अक्टूबर से फरवरी तक
(B) मार्च से मध्य जून तक
(C) मध्य जून से सितंबर तक
(D) इनमें से कोई नहीं

15. राजस्थान में शीत ऋतु कब से कब तक रहती है?

(A) अक्टूबर से फरवरी तक
(B) मार्च से मध्य जून तक
(C) मध्य जून से सितंबर तक
(D) इनमें से कोई नहीं