भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. निहारिका किसे कहते हैं?

(A) अंतरतारकीय गैस
(B) धूल से बना हुआ बादल
(C) अंतरतारकीय गैस और धूल से बना हुआ बादल
(D) बादलों का विशाल गुच्छा

2. ब्रह्मांड में कितनी आकाशगंगा है?

(A) 10 बिलियन से भी अधिक
(B) 50 बिलियन से भी अधिक
(C) 100 बिलियन से भी अधिक
(D) 1 हजार बिलियन से भी अधिक

3. ब्रह्मांड की आयु कितनी है?

(A) 1 बिलियन वर्ष
(B) 8 बिलियन वर्ष
(C) 1.8 बिलियन वर्ष
(D) 14 बिलियन वर्ष

4. बिग बैंग थ्योरी के जनक कौन है?

(A) आर. एल्फर
(B) गैमो
(C) जार्ज लेमैत्रे
(D) आर. हरमैन

5. ब्रह्मांड में कितने तारे हैं?

(A) एक करोड़
(B) एक अरब
(C) एक खरब
(D) एक शंख

6. उत्तरी अमेरिका में कुल कितने देश है?

(A) 18 देश
(B) 203 देश
(C) 23 देश
(D) 25 देश

7. विश्व का सबसे बड़ा और सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?

(A) एशिया और अफ्रीका
(B) ‎यूरोप और ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया और ऑस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका

8. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?

(A) यूरोप
(B) ‎ऑस्ट्रेलिया
(C) अंटार्कटिका
(D) अफ्रीका

9. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?

(A) एशिया
(B) ‎ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) अफ्रीका

10. यूनियन पैसिफिक रेल मार्ग कहाँ है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ‎कनाडा
(C) दक्षिणी अमेरिका
(D) अफ्रीका

11. ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग की लंबाई कितनी है?

(A) 9,332 किलोमीटर
(B) ‎9,289 किलोमीटर
(C) 8,332 किलोमीटर
(D) 10,330 किलोमीटर

12. डेट्रायट किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(A) वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) इस्पात
(D) ऑटोमोबाइल

13. बैकानूर (Baikanoor) कहां है?

(A) रूस
(B) कजाखस्तान
(C) स्पेन
(D) फ्रांस

14. दक्षिण अफ्रीका की न्यायिक राजधानी कौन सी है?

(A) ब्लोएम्फ़ोन्तेइन
(B) केप टाउन
(C) प्रिटोरिया
(D) टोरंटो

15. दक्षिण अफ्रीका की राजधानी क्या है?

(A) ओटावा
(B) केप टाउन
(C) केनबर्रा
(D) टोरंटो