भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. तीस्ता नदी का उद्गम स्थल कहां है?
Question Asked : Uttar Pradesh RO/ARO Exam 2016

(A) सिक्किम स्थित हिमालय से
(B) सिक्किम में स्थित ‘चोलामु झील’ से
(C) हिमालय की पहाड़ियों
(D) चेमायुंगडुंग हिमानी

2. भारत का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र कहां स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh RO/ARO Exam 2016

(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) चंडीगढ़
(D) लखनऊ

3. भारत में सबसे बड़ी तेल शोधन शाला कहां स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh RO/ARO Exam 2016

(A) जामनगर
(B) पारादीप
(C) डिगबोई
(D) तातीपाका

4. भारत का सबसे लंबी तटरेखा वाला राज्य कौनसा है?
Question Asked : Uttar Pradesh RO/ARO Exam 2016

(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

5. समुद्री राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh RO/ARO Exam 2016

(A) सुंदरबन
(B) चिल्का झील
(C) निकोबार द्वीप
(D) कच्छ

6. एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट कहां है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका

7. भारत के उत्तरी मैदान का निर्माण किस प्रकार हुआ है?

(A) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा सिंधु नदी के द्वारा
(B) पुरानी जलोढ़ मिट्टी द्वारा
(C) कृषि द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

8. भाबर प्रदेश किसे कहते हैं?

(A) सिंधु नदी से तिस्ता नदी तक का प्रदेश
(B) पुरानी जलोढ़ मिट्टी द्वारा बना भाग
(C) कृषि के लिए अधिक उपयोगी नहीं
(D) उपयुक्त सभी

9. बागड़ प्रदेश किसे कहते हैं?

(A) वह मैदान जहां नदियों की बाढ़ का जल नहीं पहुंचता
(B) पुरानी जलोढ़ मिट्टी द्वारा बना भाग
(C) चूनायुक्त संग्रथनों की युक्त कंकड़
(D) उपयुक्त सभी

10. भारत में रेडियो का प्रसारण कब शुरू हुआ?

(A) सितंबर 1959
(B) जुलाई, 1927
(C) जून, 1923
(D) नवंबर, 1967

11. FM रेडियो की शुरुआत कब हुई?

(A) 15 सितंबर 1959
(B) 23 जुलाई, 1977
(C) 25 सितंबर 1960
(D) 1 नवंबर, 1967

12. भारत में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 05 सितंबर 1958
(B) 15 सितंबर 1959
(C) 25 सितंबर 1960
(D) 30 सितंबर 1959

13. सोने का रेशा किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant Exam 2020

(A) कपास
(B) जूट
(C) पीतल
(D) रेशम

14. एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार किसे माना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant Exam 2020

(A) खारी बावली – नई दिल्ली
(B) बापू बाजार – जयपुर
(C) लाल दरवाजा मार्केट – अहमदाबाद
(D) कोयमबेडु – चेन्नई

15. कुमायूं हिमालय की सबसे ऊंची चोटी

(A) कंचनजंगा
(B) त्रिशूल
(C) नंदादेवी पर्वत
(D) गंगोत्री